सारंगढ़: वेतन को लेकर नगरीय निकायों में काम बंद कलम बंद आंदोलन…

सारंगढ़। छग के नगरीय निकायों में हमेशा की तरह ही वेतन समस्या बना हुआ है। वर्तमान स्थिति में 1 से 4 माह का वेतन नगरीय निकायों में भुगतान हेतु लंबित है । प्रति माह लंबित वेतन भुगतान सुनिश्चित हो इस पर ना ही शासन द्वारा कोई सार्थक प्रयास किया जा रहा है ना ही नगरीय निकायों द्वारा प्रति माह वेतन भुगतान नहीं होने के कारण निकायों के नियमित एवं प्लसेमेंट कर्मचारी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है।नगरीय निकाय महासंघ की बैठक में लियेगये निर्णयानुसार चरणबद्ध एवं शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है ताकि कर्मचारियों के वेतन समस्या को शासन स्तर पर ध्यानार्कषण कराया जा सके। 18 एवं 19 जुलाई 24 को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय के कर्मचारी द्वारा दो दिवस काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरिके से विरोध प्रदर्शन कियें । सम्पूर्ण छग के नगरीय निकायों के अधिकारी कर्मचारी दिनांक 22 जुलाई 24 को एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से कियें । जिसमें जिला स्तरीय आंदोलन में जिले से लगभग 200 अधिकारी कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए। उक्त हड़ताल अवधि में निकायों में सभी मूलभूत सुविधा चालू रही।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

