सारंगढ़ के हर्ष खरे जल हुआ सैनिक स्कूल में चयन, परिवार साहित पूरे अंचल पर पर हर्ष व्याप्त…

IMG-20240722-WA0090.jpg

सारंगढ़ । कोसीर निवासी दुजेराम खरे (सेवा निवृत्त शिक्षक) के पौत्र हर्ष खरे का चयन राज्य के एकमात्र सबसे बड़े सर्वसुविधायुक्त शिक्षण संस्थान सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में अध्ययन के लिए हुवा है। ज्ञात हो कि – पूरे देश भर में मात्र 33 सैनिक स्कूल संचालित है जिनमे से हमारे राज्य के सैनिक स्कूल अम्बिकापुर भी शामिल है। जहां हर तरह से बच्चों को सजाया – सँवारा जाता है, देश के लिए, समाज के लिए, परिवार के लिए व पूरे मानव जाति के सेवा हेतु तन – मन से तैयार किया जाता है। यहाँ चयन हेतु नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए.) – प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है फिर मेरिट,मेडिकल फिटनेस के आधार पर पूरे देश के 5वीं व 8वीं में अध्ययनरत परीक्षार्थी बच्चों का इन सभी 33 सैनिक स्कूलों में चयन करती है। इसी के तहत ग्राम कोसीर सारंगढ़ निवासी बालक हर्ष खरे की प्रारंभिक पढ़ाई हैप्पी पब्लिक स्कूल पेंड्रावन, मोना मॉडर्न अंग्रेजी माध्यम स्कूल सारंगढ़ से करते हुए सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन अध्ययन लगातार द्रोण स्कूल (डी.डी.सर), स्पीडी ब्रेन और ग्राम कोसीर के गणितज्ञ श्री रामगोपाल चन्द्रा जी (व्याख्याता) से करने के साथ इस प्रवेश परीक्षा में सफल होकर राज्य के एकमात्र सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में दाखिला हुवा है। बालक हर्ष खरे शुरू से ही मेधावी रहा है अपने प्रारंभिक स्कूली शिक्षा में भी माता पिता, स्कूल व अपने गांव का नाम रोशन करता रहा है। हर्ष खरे ने सैनिक स्कूल की इस कठिन प्रवेश परीक्षा 2024-25 में सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा-चाची, दादा (दुजेराम खरे), दीदी विभा खरे व स्कूली शिक्षकों को देते हैं। पुराने जिले रायगढ़ व नए जिले सारंगढ़ के बड़े गांव कोसीर क्षेत्र से पहली बार सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में चयन होने वाला यह छात्र है जो पढ़ाई उपरांत अपने देश, गांव, समाज व परिवार की सेवा करेगा। इस सफलता से परिवार व पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

Recent Posts