छत्तीसगढ़ में नदी का जल स्तर बढ़ने से फंसे मजदूर.. एसडीआरएफ की टीम ने किया रेसक्यू..

भिलाई : लगातार बारिश और जलाशयों से छोड़े जा रहे पानी के शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। इसके चलते रविवार को ग्राम अंजोरा में भारत माला परियोजना में काम करने के लिए गए 10 मजदूर बाढ़ में फंस गए। इसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी मजदूरों को रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित रूप से बाहर निकाला।
पानी में बहने लगे थे मजदूर
नगर सेना के जिला सेनानी व एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम अंजोरा में एक नाला है, जिसके पास भारत माला परियोजना का काम चल रहा है। रविवार को 10 मजदूर वहां पर काम कर रहे थे। शिवनाथ नदी में पानी बढ़ने के कारण नाला भी उफान पर आ गया और उसमें नदी के समानांतर पानी बहने लगे।
सभी मजदूर उसकी दूसरी तरफ फंस गए। मजदूरों ने डायल 112 पर फोन कर मदद मांगी। इस पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत वहां पहुंची और सभी मजदूरों को रेस्क्यू किया।
गड्ढे में गिरे सांड को भी निकाला बाहर
एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के आनंद नगर में एक 10 गहरे गड्ढे में गिरे सांड को भी बाहर निकाला। कंट्रोल रूम पर मिली सूचना के आधार पर एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सांड को रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और गोठान भिजवाया।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

