सारंगढ़ दानसरा हरदी तक के जर्जर और बदहाल सड़क का अब होगा कायाकल्प… 13 किमी सड़क के लिए 28 करोड़ ₹ स्वीकृत…

सारंगढ़। वर्षो खराब सड़क का दंश झेलने वाले सारंगढ़ वादियों के लिए एक राहत कि खबर है कि हरदी सारंगढ़ दानसरा तक के जर्जर और बदहाल सड़क के लिये नेशनल हाईवे ने 28 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी कर दिया है। 2016 में हरदी से दानसरा बाईपास सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद से ही सारंगह शहर की ओर जाने वाली सड़क बदहाल पड़ी थी। लगभग 7 मीटर चोड़ी सड़क की चौड़ाई को बढ़ाकर 10 मीटर चोडी किया जायेगा वही शहर के भीतर नाली का भी प्रस्ताव है। इसके अलावा शहर भीतर के सडक चोडीकरण में कई दुकानो के पोर्च तोड़ा जायेगा। वही इस सड़क के निमार्ण होने के बाद सारंगढ़वासी जर्जर सड़क से मुक्ति पाने की ओर अग्रसर होगे। रायगढ़ रोड़ में सारंगढ से हरदी तक की 7 किलोमीटर लंबी सड़क से अंचलवासी बेहत परेशान हो गये है। वर्तमान में यह सड़क महज 7 मीटर चौड़ी है और डामरीकरण रोड़ से बगल की पटरी के बीच लगभग एक फीट से अधिक गहरा गड़्ढ़ा हो गया था। वही इस सड़क पर भारी वाहनो के साथ आवागमन करना खतरानाक था। वही सारंगढ से दानसरा तक की 6 किलोमीटर लंबी सड़क भी बद से बदत्तर स्थिति में पहुंच गया है। वर्षाकाल मे इन दोनो सड़को पर आवागमन करना काफी खतरनाक हो गया है। इसके अलावा सारंगढ़ शहर के भीतर की सडक भी अतिक्रमण की चपेट मे आ चुकी है तथा सडक पर पानी जमाव होता है। 2016 मे नेशनल हाईव का निमार्ण प्रारंभ होने तथा बाईपास रोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद से ही इस हरदी सारंगढ़ दानसरा तक की सड़क को उपेक्षित छोड़ दिया गया था। लगभग 8 साल बाद सरकार को इस सड़क की सुध ओर और अब इस सड़क के निमार्ण के लिये 28 करोड़ रूपये की स्वीकति प्रदान किया है। बताया जा रहा है कि इस सड़क को अब 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाया जायेगा ओर नगर पालिका क्षेत्र में नाली का निमार्ण भी किया जायेगा। वही शहर के भीतर सड़क को चौड़ी करने के लिये दुकानो के पास अवैध रूप से बनाया गया पोर्च को हटाया जायेगा और कई स्थानो पर पुलिया कल्वर्ट भी बनाया जायेगा। बताया जा रहा है कि शासन ने रायगढ़ से सराईपाली तक एनएच को तीन हिस्सों में मंजूरी दी है। इसके अलावा हाईवे से छूट रहे सारंगढ़ में भी सडक निर्माण के लिए 28 करोड़ मंजूर किए हैं। हरदी से दानसरा तक करीब 13 किमी की रोड चौड़ी की जाएगी। एनएच 216 को टूलेन बनाने के बाद चंद्रपुर और सारंगढ़ शहर बायपास हो जाएंगे। चंद्रपुर में पुल की वजह से रोड नहीं बन पा रही है। वहीं सारंगढ़ वाला हिस्सा अब तैयार हो चुका है। सरकार ने सालों से अच्छी सड़क को तरसने वाले सारंगढ़ पर कृपा की हेै। हाईवे बनने के बाद . हरदी से दानसरा के बीच सडक को भी बनाने की मांग हो रही थी। करीब 13.67 किमी पुरानी एनएच के लिए पद . एनएच ने 28 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। यह सीसी रोड बनेगी। करीब 10 मीटर चौड़ी रोड बनने से सारंगढ़ शहर को राहत मिलेगी। . अभी जो रोड है, वह जर्जर हो चुकी है,चौड़ाई कम होने के कारण इस पर चार . पहिया वाहनों का चलना मुश्किल है। .किनारे किनारे अतिक्रमण भी हो चुके हैं। दानसरा तक चौड़ी सडक बनने से पुरानी . समस्या का निराकरण हो जाएगा।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

