नाग अश्रिन ने किया खुलासा, ‘कल्कि 2898 एडी’ में इसलिए नहीं दिखाया भगवान कृष्ण का चेहरा..

n6208213131720198624377976bb966009f5f7d9d86398534d86cf6979951efc6b850105b944cf764fcca19.jpg

फिल्म का नाम ‘कल्कि 2898 AD’ इन दिनों सिनेमाघरों में चर्चा में है। 27 जून 2024 को रिलीज होने के बाद फिल्म ने टिकट खिड़की पर धमाल मचाना शुरू कर दिया. इस फिल्म में कई पौराणिक किरदार नजर आए हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
ऐसे ही एक किरदार हैं भगवान कृष्ण, जिनके बारे में फिल्म के डायरेक्टर ने कुछ बातें शेयर की हैं.

तमिल अभिनेता कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यम ने ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। दिलचस्प बात यह है कि उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है. कई दर्शक इसे लेकर सवाल भी पूछ रहे हैं. अब डायरेक्टर ने खुद उनके सवालों का जवाब दिया है.

कृष्णा का चेहरा न दिखाने का कारण बताते हुए निर्देशक नाग अश्विन ने कहा कि कृष्णा के किरदार के पीछे का विचार उन्हें बिना किसी पहचान के स्क्रीन पर पेश करना और उन्हें फेसलेस रखना था। अगर उनका चेहरा दिखाया जाता तो वो सिर्फ एक इंसान या एक्टर बनकर रह जाते. नाग अश्विन ने कहा कि विचार कृष्ण को गहरे रंग में दिखाने और उन्हें एक रहस्यमय व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करने का था। भले ही एक्टर कृष्णकुमार का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन दर्शक उनके काम की सराहना कर रहे हैं. उनके किरदार के लिए अर्जुन दास ने अपनी आवाज दी है। ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कमल हासन हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. वहीं, वैश्विक स्तर पर यह रु. 700 करोड़ का आंकड़ा छू गया है. फिल्म की कमाई को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि यह जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।

Recent Posts