राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम हुवी राजनांदगांव रवाना…
अत्यंत हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ अमेच्योर खो – खो संघ द्वारा आयोजित 11वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय वरिष्ठ महिला/पुरुष खो – खो प्रतियोगिता में जिला खो – खो संघ की पुरुष टीम जांजगीर – चांपा जिले का प्रतिनिधित्व करने रवाना हुई उक्त प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2021तक ग्राम उमरवाहि, राजनांदगांव में आयोजित है।टीम के साथ कोच श्री नंदकुमार देवांगन, ऑफिशियल श्री राजकुमार साहू, मैनेजर श्री सूर्यकांत श्रीवास है, टीम को जिला खो – खो संघ के नवीन एवं पूर्व पदाधिकारियों एवं श्री एफ.एल. साहू,श्री सनद कुमार वर्मा, श्री प्रमिल यादव,श्री प्रमोद कश्यप,श्री भुवन श्रीवास,श्री चंद्रकांत श्रीवास,श्री मनोज तिवारी, श्री संतोष यादव,साथ ही श्री जितेंद्र तिवारी,श्री चित्रभानू पांडेय,श्री एकांश पटेल आदि सभी ने टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाओं सहित उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
