क्रिकेट

IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को मिला हार्दिक का तगड़ा रिप्लेसमेंट, मात्र 50 लाख ख़र्च करके लगी टीम की लॉटरी…

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने में अभी लगभग 40 दिनों का समय बाकि है. ऐसे में सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के खिलाड़ी मौजूदा समय में अलग-अलग टी20 लीग और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे है लेकिन इसी बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) के चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को उनके पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का तगड़ा रिप्लेसमेंट मिल गया है.

उससे भी दिलचस्प बात यह है कि गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिप्लेस करने वाला खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) में मात्र 50 लाख रुपए में मिल गया था.

अजमत ओमरजई ने श्रीलंका के खिलाफ खेली विस्फोटक पारी

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे पर गई हुई है. अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम हस्मतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में 3 मुक़ाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है. अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले वनडे मुक़ाबले में अजमत ओमरजई (Azmatullah Omarzai) ने 115 गेंदों पर नाबाद 149 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में अजमत ओमरजई ने 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 19 गेंदों पर 88 रन ठोक दिए थे.

अजमत ओमरजई (Azmatullah Omarzai) द्वारा किए गए इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान टीम को पहले वनडे मुक़ाबले में 42 रनों की हार झेलनी पड़ी लेकिन जिन भारतीय क्रिकेट समर्थकों ने श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले वनडे मुक़ाबले में अजमत ओमरजई की बल्लेबाज़ी देखी थी उन समर्थकों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले ही हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट मिल गया है.

मात्र 50 लाख की कीमत में गुजरात टाइटंस में शामिल हुए अजमत

19 दिसंबर 2023 को हुए आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) में गुजरात टाइटंस की टीम ने अजमत ओमरजई को मात्र 50 लाख रुपए के प्राइस में अपनी फ्रैंचाइज़ी में शामिल किया था. अजमत ओमरजई (Azmatullah Omarzai) को अपनी फ्रैंचाइज़ी में शामिल करने की वजह यह थी कि इस युवा अफगानी ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अफ़ग़ानिस्तान को कई मुक़ाबलों में जीत दर्ज़ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अजमत ओमरजई द्वारा किए गए प्रोमिसिंग प्रदर्शन के चलते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने उन्हें अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार है अजमत ओमरजई के आंकड़े

अफ़ग़ानिस्तान के लिए साल 2021 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले युवा 23 वर्षीय ऑलराउंडर अजमत ओमरजई (Azmatullah Omarzai) ने अब तक अपनी टीम के लिए 23 वनडे और 30 टी20 मुक़ाबले खेले है. इंटरनेशनल लेवल पर खेले 23 वनडे मुक़ाबलों में अजमत ओमरजई (Azmatullah Omarzai) ने 58.09 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 639 रन बनाए है वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 13 विकेट भी हासिल किए है.

30 टी20 मुक़ाबलों में अजमत ओमरजई (Azmatullah Omarzai) ने 15.75 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 216 रन बनाए है और गेंदबाज़ी में 17 विकेट हासिल किए है. अजमत ओमरजई द्वारा किए गए इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन के चलते ही उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *