छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: हिरण का मांस बताकर गौ मांस बेचते 2 युवक गिरफ्तार, ऐसे हुवा खुलासा पढ़िए….

छत्तीसगढ़: कांकेर जिले के पखांजुर क्षेत्र में लगातार गोतस्करी के बाद अव पखांजुर क्षेत्र में गौ मांस बेचने की खबर सामने आया है,बतादे की पखांजुर क्षेत्र के गांव पेनकोडो एव पिह्वी नं.77 के ग्रामीणों ने महाराष्ट्र राज्य के दो युवक को हिरण की मांस बताकर गौ मांस बेचते हुए पकड़ा है।

महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के कुरुमदा गांव के निवासी जीना मंडावी एवं सहयोगी युवक ने लगभग 50 किलो गोमांस प्लास्टिक की बोरी में भरकर मोटरसाइकिल से छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर इलाके के गांव पेनकोडो पहुचा एवं गोमांस को हिरण का मांस बताकर बेचने लगा वही एकाएक गांव वालों की भीड़ जमा हो गया वही मांस को देख कर ग्रामीणों में संदेह हुई एव कड़ाई से दोनों युवक से पूछताछ करने पर दोनों युवक से गौ मांस को हिरण का मांस बताकर बेचने की बात स्वीकार किया है।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पखांजुर थाने में दी एवं सूचना पर पखांजुर पुलिस तत्काल पेनकोडो गांव पहुंचा तथा दोनों आरोपी को 50 किलो गोमांस मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया,मिली जानकारी के अनुसार जीना मंडावी के मालिक मनिया दुग्गा महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के जारावंडी थाना क्षेत्र के निवासी हैं जिनका गाय की पानी में डूबने के बजय से मौत हो गया था मालिक मनिया दुग्गा ने जीना मंडावी को गया को काट कर मांस को अपने गांव में बेचा एवं बचा हुआ लगभग 50 किलो गोमांस को छत्तीसगढ़ में बेचने की बात जीना मंडावी को बताया जीना मंडावी एव सहयोगी ने गोमांस को खपाने के लिए छत्तीसगढ़ के गांव पेनकोडो एवं पिह्वी नं.77 में आ कर झूठ बोलते हुए गोमांस को हिरण का मांस बताकर बेचने लगा।

ग्रामीणों ने बताया कि छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के सिमा पर छत्तीसगढ़ से भारी मात्रा में गोतस्करी किया जाता हैं जो कि लंबे समय से चले आ रहा है,मरोड़ा से महाराष्ट मायापुर से महाराष्ट्र गोण्डाहु से महाराष्ट्र की सीमा पर जंगलों की आड़ में छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र में भारी मात्रा में गोतस्करी किया जाता हैं जिस पर प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम रही,कुछ ऐसे लोग गोमांस को हिरण का मांस एवं बकरे का मटन बताकर गांव में खपा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *