IND vs ENG टेस्ट के बीच टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस होनहार विकेटकीपर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान…

n5894691101709863568490028b3b0788db70465f0417654c1feb03c950d3faed85590a8c6c4ce03dc2b89e.jpg

मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. अब तक इस सीरीज़ में इंग्लैंड ने 1 मुकाबला अपने नाम किया है, जबकि भारत ने 3 मैच जीता है.
आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है. हालांकि इस मुकाबले के बीच में टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर ने अचानक संन्यास लेने का फैसला कर सभी को चौंका दिया है.

Team India के इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का फैसला

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)की, जो आईपीएल 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक के लिए ये आखिरी सीज़न हो सकता है और वे क्रिकेट के तीनों ही प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. मौजूदा समय की बात करें तो वे टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं और कॉमेंट्री की दुनिया में सक्रिय है. हालांकि वे इस बार आjसीबी की ओर से भाग लेंगे.

साल 2022 में खेला था आखिरी मुकाबला

दिनेश कार्तिक ने टी-20 विश्व कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था. इसके बाद से वे भारतीय टीम में नज़र नहीं आए. हालांकि उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023-24 में अपनी घरेलू टीम की ओर से हिस्सा लिया था और कप्तानी भी संभाली थी. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 2 अर्धशतक जमाया था. इसके अलावा बड़ौदा के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली थी, जबकि पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने 93 रन बनाए थे. हालांकि देखना दिलचस्प होगा की वे इस बार आईपीएल 2024 में क्या कमाल दिखा पाते हैं?

ऐसा रहा था आईपीएल 2023

साल 2022 में आरसीबी की ओर से 55 की औसत से रन बनाने वाले कार्तिक के लिए आईपीएल 2023 काफी निराशजनक रहा. उन्होंने बीते सीज़न लगभग सभी मैच में फ्लॉप प्रदर्शन किया था. कार्तिक ने खेले गए 13 मैच में 11.67 की औसत के साथ 149 रनों को अपने नाम किया था. उनका बेस्ट स्कोर 30 रन रहा था. वहीं साल 2022 में उन्होंने 16 मैच में 330 रनों को अपने नाम किया था.

Recent Posts