कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के समक्ष हुआ भारतीय मानक ब्यूरो का कार्यशाला

सारंगढ़ बिलाईगढ़, /कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के रायपुर शाखा के दल ने कार्यशाला किया। रायपुर शाखा के बीआईएस प्रमुख श्री सुमित कुमार ने एसपीओ सचिन कुमार और एसपीसी विकास मृधा के सहयोग से पीपीटी प्रस्तुतीकरण में बताया कि किसी भी वस्तु का गुणवत्ता उसके क्वालिटी, क्षमता, गुण के आधार पर तैयार होता है, जिसमें मानक के रूप में निर्धारण किया जाता है। सभी विभाग को उपकरण, मशीन, उत्पाद आदि की खरीदी के समय भारतीय मानक दर का उपयोग कर किया जाना चाहिए। केन्द्र और राज्य और जिला प्रशासन के अधीन मानक दर निर्धारण के लिए अलग-अलग स्तर पर जांच दल, विभाग, एजेंसी होते हैं, जो जांच करते हैं।
श्री सुमित कुमार ने बताया कि पानी के बोतल से लेकर हर एक उत्पाद में चिपके या प्रिन्टेड जानकारी से उस उत्पाद के मानक के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। यदि कोई उत्पाद आईएस मार्क है तो वह नंबर, प्रतीक आदि से उत्पाद के साथ जुड़ा होगा। यदि कोई गहने का दुकानदार बिना मार्क और मार्क वाले गहनों के बीच ज्यादा अंतर बताता है तो यह गलत है। मार्क और बिना मार्क के गहने के बीच 40 रूपए का अंतर होता है। इसी प्रकार गहने में मार्क के साथ वर्तमान में 6 नंबर अंकित होगा। व्यवसायी कोई पदार्थ में भारतीय मानक ब्यूरो से यदि रजिस्ट्रेशन नहीं किया है और मार्क का उपयोग कर रहा है तो वह मानक कानून के तहत आरोपी होगा। श्री सुमित कुमार ने कहा कि सभी विभागों से जुड़े उत्पाद, उपकरण आदि के लिए मानक तय है और उत्पादों के लिए केन्द्र सरकार ने जांच के लिए विभाग भी तय कर रखे हैं। व्यवसायी के उत्पाद, रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस आदि के बारे में वेबसाइट https://www.bis.gov.in/ बीआईएस डॉट जीओवी डॉट इन से जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिव्या अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, एसडीएम श्री वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप संचालक कृषि श्री आशुतोष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

