सारंगढ़: दो बाइक सवारों में जोरदार भिड़ंत… नाबालिक के टूटा टांग अन्य बाइक सवार हो गये छू-मंतर.. बेबस ग्रामीणों ने पेश की मानवता की मिशाल….

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। सारंगढ़ के अंतर्गत आने वाले कोसीर थाना अंतगर्त आने वाले ग्राम कोसीर के नावा बस्ती के पास अनियंत्रित रफ़्तार ने एक मासूम की कमर/जांघ ही तोड़ दी।
ग्रामीणों के मुताबिक सारंगढ़ की ओर से आने वाले बाइक जिसमे 3 सवार थे औऱ कोसीर थाने की ओर से आने वाले बाईक के बीच कोसीर के नावाबस्ती के बस्ती के समीप जोरदार भिड़ंत हो गया है।
जैसे ही घटना घटित हुवी आस-पास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके- वारदात पर पहुंचकर पानी की व्यवस्था की। दुखद बात यह रही की घटना के तुरंत बाद सारंगढ़ की ओर से आने वाले बाइक सवार अपने बाइक छोड़कर गायब हो गये,
लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक बरदुला निवासी बाइक चालक को गम्भीर चोट आई है और पीछे बैठे बालक की जंघा की हड्डी टूट गयी है। जिसे बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 12 के बीडीसी नरेश चौहान जो रास्ते से गुजर रहे थे उन्होंने तत्काल कोसीर टी आई जयमंगल पटेल और 112 को फोन कर घटना की सूचना देकर अपने संवेदनशीलता का परिचय दिया।
बच्चा जिसका टूट गया जांघ..खबर लिखते तक न तो कोसीर पुलिस न ही 112 कि टीम मौके वारदात पर पहुंची है लेकिन दोनों के जल्द पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
बाइक जिसे छोड़कर भागे चालक…
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

