दीपक बेहार सारंगढ़ के एकमात्र एलएलएम घोषित….

IMG-20210928-WA0020.jpg

रायगढ़। बार कांउसिल अधिवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष विजय तिवारी द्वारा बताया गया है कि बार काउंसिल सारंगढ के सदस्य दीपक बेहार को एलएलएम की डिग्री प्राप्त हुयी है जिसकी जानकारी प्राप्त होने के बाद उन्हें अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के ग्रुप में अध्यक्ष के साथ ही साथ अन्य सदस्यों द्वारा लगातार बधाईयां दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा है कि यह हमारे अधिवक्ता संघ के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि हमारे एक सदस्य नव घोषित सारंगढ़ जिले के एकमात्र एलएलएम डिग्री धारी हैं । दीपक बेहार को इस उपलब्धि के लिए कई गणमान्य नागरिकों ने बधाई दिया है। ज्ञात हो कि रिश्तेदारी में दीपक बेहार अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव शरद चन्द्र बेहार के भतीजे हैं।

Recent Posts