प्रधान आरक्षक को सेवानिवृत्ति पर शाॅल, श्रीफल देकर सम्मानपूर्वक दी गई विदाई….

रायगढ़ । जिला पुलिस बल रायगढ़ में पदस्थ प्रधान आरक्षक उदयनाथ राठिया अपनी अधिवर्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण कर आज 29 फरवरी को जिला पुलिस से सेवानिवृत हुए हैं जिन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी (IUCAW) निकिता तिवारी द्वारा शाॅल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दिया गया । सेवा सम्मान कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, मुख्य लिपिक जे.पी. चेलकर, जिविशा प्रभारी डिलेश्वर साहू, एमटीओ राजकुमार राय, एएसआई लक्ष्मण प्रधान के साथ कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे ।
सेवानिवृत्त श्री उदयनाथ राठिया ग्राम बनेकेला थाना लैलूंगा के रहने वाले हैं । वर्ष 1983 में आरक्षक के पद पर जिला पुलिस बल रायगढ़ में नियुक्त होकर जिला रायगढ़ एवं वर्तमान जिला जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विभिन्न थानों में आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक के पद पर सेवा दिए हैं । उनके सेवानिवृत्ति पर उनके साथी पुलिसकर्मियों द्वारा भी उन्हें फूल माला पहनकर सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी गई है । श्री राठिया वर्तमान में अपने परिवार के साथ रायगढ़ शहर में निवासरत हैं ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

