OMG: शराब के नशे में क्यों बोलते है अंग्रेजी में लोग…रिसर्च में हुवा खुलासा…! क्या आपने भी देखा है ऐसे अंग्रेजी बोलने वालों को..?
जगन्नाथ बैरागी
रिसर्च:- आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोगों की शराब के नशे में आने के बाद भाषा ही बदल जाती है. वह अपनी भाषा को छोड़कर अंग्रेजी या खड़ी बोली में बात करने लगते हैं. आपने यह भी देखा होगा कि शराब पीने के बाद लोग नशे में ऊल-जलूल हरकतें करने लगते हैं.
लेकिन सबसे हैरानी वाली बात है कि शराब के नशे में आने के बाद लोग अंग्रेजी बोलने लगते हैं. जबकि वही लोग बिना शराब पीए हुए अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाते हैं.
बता दें कि जब कोई व्यक्ति शराब के नशे में होता है तो नार्मल इंसानों के मुकाबले वह बिना झिझके अंग्रेजी में बात कर सकता है. रिसर्च में यह बात सामने आई है कि इंसान शराब के नशे में अन्य भाषाओं को सीखने में मददगार होता है. यूनिवर्सिटी ऑफ लीवरपूल के एक कॉलेज तथा नीदरलैंड्स के यूनिवर्सिटी ऑफ मास्ट्रिच के रिसर्चर्स ने इस पर एक रिसर्च किया है.
इस रिसर्च में यह बात सामने आई कि शराब की मात्रा से लिंगुइस्टिक प्रोफिसिएंशी यानि भाषाई दक्षता बढ़ जाती है. डच भाषा सीखने वाले 50 जर्मन लोगों के एक समूह को इस रिसर्च में शामिल किया गया. कुछ लोगों को इसमें से ड्रिंक में हल्की मात्रा में एल्कोहल दिया गया. वहीं कुछ लोगों को एल्कोहल नहीं दिया गया.
इसके बाद एल्कोहल वाली ड्रिंक पीने के बाद जर्मन लोगों के समूह को नीदरलैंड्स के लोगों से डच भाषा में बात करने को कहा गया. इसमें सामने आया कि जिन लोगों की ड्रिंक में एल्कोहल था, उन्होंने शब्दों का सही उच्चारण किया. इसके अलावा उन लोगों में भाषा के प्रयोग में बिल्कुल भी हिचकिचाहट नहीं थी.
शराब के नशे में वह लोग खुलकर डच भाषा में बात कर रहे थे. इसके अलावा उनके वजन की तुलना में इन लोगों को हल्की मात्रा में एल्कोहल दिया गया. ये नतीजे लोगों को कम मात्रा में शराब पिलाने के बाद सामने आए. भले ही लोगों को दूसरी भाषा बोलने में मुश्किल होती है, लेकिन शराब के नशे में यह संभव हो पाता है. हालांकि शराब पीने से आपकी याददाश्त और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता पर बहुत बुरा असर पड़ता है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
