सारंगढ़ सूचना: सुबह 09 से दोपहर 12.30 तक विद्युत् सप्लाई रहेगी बंद, 05 फीडर रहेंगे प्रभावित…

IMG_20240107_071200.jpg

सारंगढ़: विद्युत् विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 09 से 12.30 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
लाइन मैन रुद्र चौहान ने बताया कि दिनांक 07/01/24 को 132 सब स्टेशन कोतरी मे आवश्यक सुधार कार्य संभावित है, इस कारण 33 के व्ही कनकबीरा फीडर की सप्लाई सुबह 09 बजे से 12:30 बजे तक बंद रहेगी। जिससे बंधापाली /सालर /कनकबीरा सब स्टेशन से निकलने वालीसभी 11 के व्ही फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी, आवश्यक्तानुसार समय मे परिवर्तन किया जा सकता है|

Recent Posts