सेवा ही संगठन है मुद्दे को लेकर आज रायगढ़ भाजयुमो का वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक हुआ सम्पन्न….

IMG-20210518-WA0122.jpg

रायगढ़

भारतीय जनता युवा मोर्चा का आज सेवा ही संगठन है विषयों को लेके आज रायगढ़ जिले के समस्त मंडलों के नव नियुक्त अध्यक्षों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक रखी गई,जिसमे भाजपा जिला महामंत्री *श्री अरुणधर दीवान जी* के द्वारा बताया गया कि हम इस कोरोना महामारी के संकट भरे पलों में भी किस प्रकार हम लोगो को कोरोना महामारी के प्रति किस प्रकार जागरूक करें और जरूरत मंद लोगो की किस तरह जरूरतों को पूरा करें।और इस महामारी से अपने गाँव को अपने शहर को अपने देश को किस प्रकार बचाएं।
करोना गाइड लाइन को पालन करते हुए हम लोगो को जागरूक करें इस मुद्दों पर विशेष रूप से विचार आज के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुवा।
जिसमे हमारे रायगड़ जिले के ऊर्जावान जिला भाजयुमो *अध्यक्ष श्री विनायक पटनायक जी,जिला भाजपा महामंत्री श्री अरुणधर दीवान जी,प्रदेश भाजयुमो सदस्य बहन पूनम चौहान,प्रदेश भाजयुमो सदस्य श्री हरिनाथ खूंटे जी,युवा नेता प्रवीण द्वेदी जी,आई टी सेल जिला संयोजक अंशु टुटेजा जी* का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुवा।

Recent Posts