सेवा ही संगठन है मुद्दे को लेकर आज रायगढ़ भाजयुमो का वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक हुआ सम्पन्न….
रायगढ़
भारतीय जनता युवा मोर्चा का आज सेवा ही संगठन है विषयों को लेके आज रायगढ़ जिले के समस्त मंडलों के नव नियुक्त अध्यक्षों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक रखी गई,जिसमे भाजपा जिला महामंत्री *श्री अरुणधर दीवान जी* के द्वारा बताया गया कि हम इस कोरोना महामारी के संकट भरे पलों में भी किस प्रकार हम लोगो को कोरोना महामारी के प्रति किस प्रकार जागरूक करें और जरूरत मंद लोगो की किस तरह जरूरतों को पूरा करें।और इस महामारी से अपने गाँव को अपने शहर को अपने देश को किस प्रकार बचाएं।
करोना गाइड लाइन को पालन करते हुए हम लोगो को जागरूक करें इस मुद्दों पर विशेष रूप से विचार आज के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुवा।
जिसमे हमारे रायगड़ जिले के ऊर्जावान जिला भाजयुमो *अध्यक्ष श्री विनायक पटनायक जी,जिला भाजपा महामंत्री श्री अरुणधर दीवान जी,प्रदेश भाजयुमो सदस्य बहन पूनम चौहान,प्रदेश भाजयुमो सदस्य श्री हरिनाथ खूंटे जी,युवा नेता प्रवीण द्वेदी जी,आई टी सेल जिला संयोजक अंशु टुटेजा जी* का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुवा।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
