अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर है यह शानदार सरकारी स्कीम, सिर्फ ₹7 रोज देने होंगे और मिलेगी आजीवन पेंशन….

भारतीय राजनीति के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्मदिन है। 25 दिसंबर 1924 को वे ग्वालियर में पैदा हुए थे। अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक शानदार सरकारी स्कीम है।
भारत सरकार की इस स्कीम का नाम अटल पेंशन योजना है। यह स्कीम 60 साल की उम्र के बाद 1000,2000,3000,4000 या 5000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम मासिक पेंशन की गारंटी देती है। सबसे खास बात यह है कि इस स्कीम में आपको नाम मात्र का प्रीमियम भरना होता है। यहां आप सिर्फ 7 रुपये रोजाना में अपनी पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं। आइए इस स्कीम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
सिर्फ 7 रुपये रोजाना में 5000 रुपये तक पेंशन
मोदी सरकार ने साल 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना से अब तक 6 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़ चुके हैं। इस पेंशन स्कीम को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य देश के हर वर्ग को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा देना है। इस स्कीम में पेंशन की रकम आपके प्रीमियम की रकम पर निर्भर करती है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PFRDA) के अनुसार अगर आप 18 साल के हैं और हर दिन सिर्फ 7 रुपये यानी महीने के 210 रुपये निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र के बाद से आप 5000 रुपये मासिक पेंशन पा सकते हैं।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

