सारंगढ़: नेशनल हाईवे 153 में तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की दर्दनाक मौत….

सारंगढ़: नेशनल हाईवे 153 में तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की दर्दनाक मौत….
सारंगढ़। सारंगढ़ सरायपाली नेशनल हाईवे 153 में तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में टेलर के चालक परिचालक फंस गये, उन्हे घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से टेलर में घायल अवस्था में फंसे परिचालक को दो जेसीबी के सहारे बाहर निकाला। वहीं मृतक चालक के शव को बाहर निकालने के घंटों मशक्कत का समय लगा। गाडी का नंबर एनएल 01 एजी 3205 है।
जानकारी के अनुसार मृतक बिहार मिर्जापुर जिले का बताया जा रहा है जिसकी जानकारी निकालने में पुलिस
लगी हुई है घटना दोपहर 4.30 की है। अनियंत्रित टेलर रामटेक के पास बड़े चढ़ान नामक स्थल में पुल के पास घटित हुई इस दौरान तरुण अग्रवाल बरमकेला के द्वारा ट्रैैलर पलटी होने एवं उसमें चालक के फंसे होने की सूचना दी जिस पर रामकुमार थुरिया द्वारा अपने साथियों के साथ तत्काल घटना स्थल में पहुंचकर चौकी प्रभारी कनकबिरा को सूचित कर फंसे घायल को बचाने में जुट गई रामटेक कनकबीरा के युवाओं ने घंटो मशक्कत के घायल को बाहर निकाल कर तत्काल 112 वाहन के सहयोग से सारंगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उसकी हालत गम्भीर बताया जा रहा है।


- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

