सारंगढ़: कपड़ो से भरी मारूति वेन मे अज्ञात तत्वों ने लगाई आग, आगजनी से लगभग 2.75 लाख रूपये का कपड़ा और चारपहिया वाहन जलकर खाक….

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के सरिया थानार्नृतगत आने वाला ग्राम तोरा मे बाजार मे विक्रय करने वाले कपड़ो से भरी मारूति बेन मे आग लगाने की घटना प्रकाश मे आई है। इस आगजनी से लगभग 2.75 लाख रूपये का कपड़ा और चारपहिया वाहन जलकर खाक हो गये। सरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि 427,435 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में फगनू प्रधान ने बताया कि वह ग्राम तोरा में रहता है तथा आसपास के क्षेत्र के बाजारों में कपडे का व्यवसाय करता हूं। उसकी स्वयं की मारूती बैन है जिसे अपने घर के सामने खडा किया था जिसमें कपडा रख के बाजार जाता हूं कि दिनांक 05/12/23 को चांटीपाली बाजार जाने हेतु दिनांक 04/12/23 की रात में अपनी बैन में कपडे कबंल,सम्बलपुरी साडी,काटन साडी,फैंसी साडी, हैडलुम कपडे,एवं रेडीमेट किमती कपडे रखा था वेन को तीरपाल से ढककर रात 11500 बजे सोने चला गया था लगभग 11: 55 बजे रात में उसका काका देवानंद प्रधान,सुदंर लाल प्रधान दरवाजा खटखटाकर उठाए बताए बाहर खडी मारूती बैन जल रही है तब फगनू व उसका परिवार बाहर निकलकर देखे वेन में लगे तीरपाल वाहन मारूती वेन व उसमें रखे कपडे जल रहे थे जिसे फगनू व उसके परिवार ने पानी डालकर आग बुझाया तब तक बेन में रखे कीमती कपडे जल गये थे कि कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 04/12/23 के रात 11:50 बजे से 11:55 बजे के बीच मारूती बेन में आग लगाया है जिससे मारूती बैन व उसमें बिक्री हेतू रखे कीमती कपडे जल गये थे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इस वाहन मारूती वेन में आग लगाने से लगभग 2,75000 रूपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में सरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि 427,435 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

