सारंगढ़: कपड़ो से भरी मारूति वेन मे अज्ञात तत्वों ने लगाई आग, आगजनी से लगभग 2.75 लाख रूपये का कपड़ा और चारपहिया वाहन जलकर खाक….

1560935-sariya.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के सरिया थानार्नृतगत आने वाला ग्राम तोरा मे बाजार मे विक्रय करने वाले कपड़ो से भरी मारूति बेन मे आग लगाने की घटना प्रकाश मे आई है। इस आगजनी से लगभग 2.75 लाख रूपये का कपड़ा और चारपहिया वाहन जलकर खाक हो गये। सरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि 427,435 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में फगनू प्रधान ने बताया कि वह ग्राम तोरा में रहता है तथा आसपास के क्षेत्र के बाजारों में कपडे का व्यवसाय करता हूं। उसकी स्वयं की मारूती बैन है जिसे अपने घर के सामने खडा किया था जिसमें कपडा रख के बाजार जाता हूं कि दिनांक 05/12/23 को चांटीपाली बाजार जाने हेतु दिनांक 04/12/23 की रात में अपनी बैन में कपडे कबंल,सम्बलपुरी साडी,काटन साडी,फैंसी साडी, हैडलुम कपडे,एवं रेडीमेट किमती कपडे रखा था वेन को तीरपाल से ढककर रात 11500 बजे सोने चला गया था लगभग 11: 55 बजे रात में उसका काका देवानंद प्रधान,सुदंर लाल प्रधान दरवाजा खटखटाकर उठाए बताए बाहर खडी मारूती बैन जल रही है तब फगनू व उसका परिवार बाहर निकलकर देखे वेन में लगे तीरपाल वाहन मारूती वेन व उसमें रखे कपडे जल रहे थे जिसे फगनू व उसके परिवार ने पानी डालकर आग बुझाया तब तक बेन में रखे कीमती कपडे जल गये थे कि कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 04/12/23 के रात 11:50 बजे से 11:55 बजे के बीच मारूती बेन में आग लगाया है जिससे मारूती बैन व उसमें बिक्री हेतू रखे कीमती कपडे जल गये थे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इस वाहन मारूती वेन में आग लगाने से लगभग 2,75000 रूपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में सरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि 427,435 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Recent Posts