रायगढ़: ट्रेडर से मिलीभगत कर घटिया सामान खरीदने वाले दो कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज…

रायगढ़ | ट्रेडर से मिलीभगत कर उसके द्वारा भेजे गए माल को अच्छा बता कंपनी को नुकसान पहुंचने वाले दो कर्मचारियों पर प्रबंधन ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है। लाखा इलाके में स्थिति सुनील इस्पात एंड पावर कम्पनी का नागपुर की न्यू इरा ट्रेडिंग कम्पनी और रायपुर की आरआर इंटरप्राइजेज[दोनो ट्रेडिंग कम्पनी) से मैगगीज ओर व फेरो स्लेग का सौदा है। इसमें क्वालिटी तय है।
न्यू इरा ट्रेडिंग व आरआर इंटरप्राइजेज से मैग्नीज ओर व फेरो स््लेग की गाड़ियां आ रही थीं। सुनील इस्पात के दो कर्मचारी राकेश कुमार और धनेश्वर प्रसाद रात्रे ने इरा और आरआर कम्पनियों से मिलीभगत कर ली। ये दोनों कम्पनियां 50 बताकर 40 ग्रेड का माल भेज रही थीं। राकेश और धनेश्चर उसे एग्रीमेंट के तहत 50 ग्रेड का बताकर रिसीव करते थे।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

