ओपी चौधरी की सीएम बघेल को दो टूक – ‘कोई छत्तीसगढ़िया ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता’, ओपी चौधरी ने सीएम भूपेश के लिए क्यों कही ये बात? पढ़िए…

n553644024169916626281143edc63d6ed46c8266c5cd174409e3af7b3829a9147a7505160dc9396945f540.jpg

रायगढ़। भाजपा नेता और रायगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी ओपी चौधरी ने सीएम भूपेश बघेल द्वारा एक्स पर किए गए ट्वीट का जवाब दिया है और इतना ही नहीं उन्होंने सीएम के आरोपों को सीधा छत्तीसगढ़वाद से जोड़ दिया, ओपी ने कहा कि कोई छत्तीसगढ़िया ऐसे निराधार आरोप लगा ही नहीं सकता।
तो आइए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है।

दरअसल, बीते दिनों ओपी चौधरी की पत्नी पर ओपी चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा था, ओपी चौधरी की पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं, आचार संहिता के अनुसार कोई सरकारी कर्मचारी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार नहीं कर सकता, ऐसे में ओपी चौधरी की पत्नी का चुनाव प्रचार करना नियमत: गलत है।

सीएम भूपेश बघेल का आरोप

इसी मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा ‘रायगढ़ से भाजपा उम्मीदवार ओपी चौधरी की पत्नी जो कि केंद्रीय कर्मचारी हैं, घर-घर जाकर अपने ‘मिस्टर कहर बरपाऊ’ पति का प्रचार कर रही हैं। चुनाव आयोग कार्रवाई क्यों नहीं करता? यह तो आचार संहिता की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। हमने इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग में की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ओपी चौधरी का जवाब

वहीं सीएम के इस ट्ववीट का जवाब देते हुए ओपी चौधरी ने कहा ‘भूपेश बघेल जी! निराधार व्यक्तिगत आरोप लगाना कोई छत्तीसगढ़िया कैसे कर सकता है? रायगढ़ की सभा में भी आप रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर बात करने के बजाय मुझ पर अनर्गल व्यक्तिगत हमले करते रहे। अब मेरी पत्नी पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। पारिवारिक-सामाजिक कार्यक्रम की इस पिक को लेकर…

उन्होंने आगे लिखा ‘भाजपा का एक भी निशान, झंडा या वोट की अपील कहाँ दिख गयी आपको और आपकी पार्टी को ?? अपना स्तर इतना मत गिराइये… कोई छत्तीसगढ़िया ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता….’

बता दें कि ओपी चौधरी के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।