रायगढ़ टाईम्स विशेष

बिग ब्रेकिंग:- सारंगढ़ में शामिल होंगे 4 ब्लॉक, और 2 सब डिवीजन..! आबादी होगी 6.17 लाख, बरमकेला भी होगा शामिल..आज होगा नक्शा तैयार…

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। राजस्व विभाग ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के स्वरूप पर रिपोर्ट तैयार कर ली है। रविवार को नए जिले का नक्शा भी बनकर तैयार हो जाएगा, एक-दो दिन में नए जिले के पुनर्गठन के प्रस्ताव को राजधानी रायपुर भेज दिया जाएगा। उसे फिर राजपत्र में प्रकाशन करने की प्रक्रिया करने के बाद जिला स्थापना करने का काम शुरू हो जाएगा।

रायगढ़ और बलौदाबाजार जिले के राजस्व अधिकारी संयुक्त रूप से रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। जिले के गठन पर अनुमानित लागत की रिपोर्ट वित्त विभाग तैयार करेगी। जिला मुख्यालय बनाने के लिए भवनों का चिह्नांकन का काम एसडीएम करेंगे। इन प्रक्रियाओं के बीच सरकार कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना भी कर देगी। सरिया और बरमकेला के लोग भले ही सारंगढ़ जिले में शामिल किए जाने की विरोध करते हुए रायगढ़ जिले में बने रहने की बात कह रहे हों लेकिन तैयार रिपोर्ट के मुताबिक बरमकेला ब्लाक सारंगढ़ जिले में ही शामिल होगा।

जिले में ऐसी व्यवस्था

सारंगढ़, बरमकेला, बिलाईगढ़ और (नया तहसील) सरिया
उप तहसील कोसीर और भटगांव

सबडिवीजन जहां एसडीएम पदस्थ रहेंगे- सारंगढ़,बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ रायपुर संभाग सारंगढ़ बिलासपुर संभाग में है। नया जिला सारंगढ़ अब बिलासपुर संभाग का हिस्सा होगा।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की आबादी 6 लाख 17252 होगी।

नगरीय निकाय इलाका- सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, बिलाईगढ़, भटगांव, पंचायतों की सं.- 349
नया जिले बनने के बाद 1406 स्कूल, 7 कॉलेज, 33 बैंक, 03 परियोजना, 141 स्वास्थ्य केन्द्र, 10 थाने और दो चौकी होंगी।

आरआई सर्कल– सारंगढ़, हरदी, सालर, कोसीर, छिद, गोडम, उल्खर, बरमकेला, गोबरसिंघा, देवगांव, डोगरीपाली, सरिया, बिलाईगढ़, पवनी, गोविदवन, जमगहन, भटगांव, गिरसा सरसीवां, और बिलासपुर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *