सारंगढ़

टीकाराम खटकर की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों के हौसले पस्त…. 04 प्रकरणों में 100 लीटर अवैध शराब बिक्री करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार ….

सारंगढ़: वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुआ था श्री मनीष कुंवर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के नेतृत्व में दिनांक 11.10.2023 को थाना सरसीवा पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम ओड़काकन के खोलबहरा वारे पिता शंकर लाल वाले उम्र 35 वर्ष के कब्जे से करीब 32 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6400 रुपए, आरोपी अशोक कुमार जांगड़े पिता भारत लाल जांगड़े उम्र 37 साल ग्राम पिकरीपाली के कब्जे से 25 लीटर 480 एम एल कीमती 3730 रुपए, आरोपी विनोद कुमार जांगड़े पिता रामस्नेही जांगड़े उम्र 33 साल ग्राम पिकरीपाली के कब्जे से 28 लीटर कच्ची महुआ शराब की 5600 रुपए, एवं आरोपी तोशाक साहू पिता धरमलाल साहू उम्र 47 वर्ष सा. टाटा के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 15 लीटर ₹3000, जुमला मात्रा 100 लीटर जप्त कर पृथक पृथक चारों आरोपी के विरुद्ध 34 दो आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद कर दिनांक 11.10. 2023 को गिरफ्तार आज दिनांक 12. 10. 2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया सर
उपरोक्त कार्यवाही में टीकाराम खटकर, प्रधान आरक्षक फागू लाल निराला, सुमंत डहरिया, आरक्षक कुंज बिहारी निराला, कमल किशोर साहू, वीरेंद्र ठाकुर मुनी अनांत, अशोक साहू भरत वर्मा का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *