छत्तीसगढ़ के इस स्कूल मे शिक्षिका से परेशान होकर आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने किया प्रदर्शन…
छत्तीसगढ़ के इस स्कूल मे शिक्षिका से परेशान होकर आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने किया प्रदर्शन…
शुक्रवार को प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नवमीं से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओें ने एक शिक्षिका के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए स्कूल परिसर में धरने पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बताया गया कि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका जो कि नवमीं से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को पढ़ाती हैं। उनके विरुद्ध स्कूल के बच्चों ने 23 सितंबर को स्कूल प्रबंधन को लिखित में एक शिकायत देकर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। शिकायत में शिक्षिका पर बच्चों ने मनोबल गिराने का आरोप लगाया है। इसी कारण से उक्त शिक्षिका का आए दिन स्कूल के अन्य शिक्षकों के साथ किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है।
शिक्षिका द्वारा बच्चों से अन्य शिक्षकों के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्द लिखवाने की बात कही जाती है। जब बच्चे ऐसा करने से मना करते हैं शिक्षिका उन्हें प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा रसायन विज्ञान की परीक्षा में फेल करने या कम नंबर देने की धमकी देती हैं। स्कूल प्रबंधन शिकायत का कोई निराकरण नहीं किया तो बच्चों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने शुक्रवार को स्कूल परिसर में बैठकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बच्चों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की जानकारी मिलने ही मौके पर पहुंची एसडीएम दीपिका नेताम ने बच्चों से चर्चा की तो बच्चों ने उक्त शिक्षिका की समस्त गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिक्षिका की बच्चों को पढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं है तथा इनके कारण पूरे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है। इसलिए उक्त शिक्षिका को तत्काल इस स्कूल से हटाया जाए जिसके बाद एसडीएम नेताम ने बच्चों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर बच्चों ने प्रदर्शन खत्म किया।
पूर्व में शिक्षकों के बीच हुआ था विवाद-
बताया जा रहा है कि जिन शिक्षकों के विरुद्ध स्कूल के शौचालय के भीतर आपत्तिजनक शब्द लिखे हुए पाए गए थे उन शिक्षकों से उक्त शिक्षिका का बुधवार को स्कूल में ही जमकर विवाद हुआ था। स्कूल के प्राचार्य केबी यादव ने भी शिक्षकों के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्द लिखे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होने शौचालय में लिखे हुए आपत्तिजनक शब्दों को स्वयं जाकर देखा था जिसके बाद तत्काल उन शब्दों को मिटाया गया था।
पहले भी हो चुकी है शिकायत-
वहीं मामले को लेकर कुछ शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में हो रही तरह की घटनाओं के संबंध में दो माह पूर्व भी स्कूल के प्राचार्य से लेकर जिला स्तर तक शिकायत की जा चुकी है पर अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है।
अभिभावक भी पहुंचे स्कूल-
मामले की जानकारी मिलने पर अभिभावकों ने भी स्कूल में पहुंचकर प्राचार्य केबी यादव के समक्ष आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि बच्चे हमें घर पहुंचकर बताते हैं कि स्कूल में ठीक से पढ़ाई नहीं होती है क्योंकि आए दिन उक्त शिक्षिका का स्कूल के अन्य शिक्षकों के बीच कोई न कोई विवाद होता रहता है। इसस पर प्राचार्य यादव ने स्वीकार करते हुए कहा कि उक्त शिक्षिका के खिलाफ बच्चों ने जो शिकायत की है उसे सही पाया गया है जिसके संबंध में उचित कार्रवाई के लिए एसडीएम व कलेक्टर को अवगत करा दिया गया है।
बयान-
आत्मानंद स्कूल में बच्चों द्वारा किए गए प्रदर्शन की जानकारी प्रतापपुर एसडीएम से प्राप्त हुई है। मामले की पूरी गंभीरता से जांच कराई जाएगी।
संजय अग्रवाल
कलेक्टर सूरजपुर
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
