21 सितंबर से इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज, परीक्षाओं की तारीखों में भी होगा बदलाव, जानें क्या है कारण….

आगामी 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन होना है। इन दोनों इंटरनेशनल कार्यक्रम को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार तैयारी कर रही है। आगामी 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के काफी हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान को भी बंद करने का ऐलान किया गया है। साथ ही परीक्षाओं की तारीख में बदलाव भी कर दिया है।
जिला प्रशासन ने अपने स्टूडेंट्स को मैसेज भेजकर यह जानकारी दी है। कुछ निजी स्कूलों की ओर से बच्चों को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि डीएम के आदेश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि यूपी ट्रेड इंटरनेशनल एग्जीबिशन की वजह से यह फैसला लिया गया है।
राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन
बता दें कि 21 सितंबर को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित होंगे। बताया गया कि यह प्रदेश का पहला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित हो रहा है। इस ट्रेड शो में एक ही छत के नीचे पूरे उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई देगी।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

