कुत्ते और लोमड़ी के मिलन से पैदा हुआ बच्चा, दुनिया का इकलौता ब्रीड, जानवरों के डॉक्टर भी देखते ही हुए हैरान!

n5379379321694777582266fd39e1aa250d1c83079aeebe734e702ab2fbf9ccc17d4ce78b5bd08165500017.jpg

दुनिया में कई तरह की प्रजातियां पाई जाती है. एक ही जानवर की कई नस्ल मौजूद है. ठीक वैसे ही जैसे हम हैं तो इंसान लेकिन हर जगह, हर देश में हमारा रंग, भाषा और रहन-सहन बदल जाता है. जानवरों की कई नस्ल होने के बाद भी इंसानों ने उनपर और भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट किये.

कई तरह के क्रॉस-ब्रीड जानवर पैदा करवाए. खासकर डॉग्स के मामले में ऐसा करना काफी कॉमन है. आपने कई तरह के क्रॉस ब्रीड डॉग्स देखे होंगे.

पहले के समय में लोग कुत्तों को अपना मन बहलाने और बड़े डॉग्स को सिक्युरिटी के लिए पालते थे. लेकिन समय के साथ लोग शो ऑफ के लिए भी कुत्ते पालने लगे. इसके लिए कई अठारह के क्रॉस ब्रीड डॉग्स बनाए गए. ये काफी सुंदर दिखते हैं. साथ ही इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है. ऐसे में क्रॉस ब्रीड्स डॉग्स का एक बड़ा बिजनेस ही बन चुका है. अलग-अलग ब्रीड्स के डॉग के बच्चे तो आपने कई बार देखे होंगे लेकिन कुछ लोगों ने एक लोमड़ी और डॉग का क्रॉस ब्रीड हालांकि, अब वो इस दुनिया में नहीं है.

डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान

डॉग और फॉक्स का ये क्रॉसब्रीड ब्राजील में मिला था. इस अजीबोगरीब क्रॉस ब्रीड का एक्सीडेंट 2021 में एक कार के नीचे आने से हो गया था. उसे जब अस्पताल ले जाया गया तो वेट्स भी हैरान रह गए थे. वो समझ ही नहीं पाए कि आखिर ये कुत्ता है या लोमड़ी. कुत्ते को तो बचाया नहीं जा सका लेकिन उसके जेनेटिक्स को जांच के लिए रख इसके जींस की जाँच के बाद सामने आया है कि ये अपनी तरह की एक पूरी नई नस्ल का डॉग था.

दोनों के गुण थे मौजूद

इस क्रॉस ब्रीड का लुक अजीब था. साथ ही इसमें दोनों डॉग और फॉक्स के गुण मौजूद थे. कुत्तों की तरह ये मीडियम साइज का था और इसके कान बिलकुल पॉइंटेड थे. इसके फर मोटे थे. इस ब्रीड का नाम Dogxim था. उसकी देखभाल करने वाली फ्लाविआ फेरारी ने बताया कि वो बेहद शांत और सरल थी. साथ ही वो फॉक्स की तरह काटने वाली नहीं थी. वो थोड़ी शर्मीली थी और लोगों से दूर रहना पसंद करती थी. टेस्ट्स में सामने आया कि इस ब्रीड के अंदर 76 तरह के क्रोमोजोम्स थे, जो कुत्ते और लोमड़ी का मिक्स थे. वो भौंकती कुत्ते जैसी थी लेकिन चाल लोमड़ी जैसी थी.

Recent Posts