छत्तीसगढ़: मनमानी पदस्थापना के बाद अब अटैचमेंट पर चलेगा डंडा, स्कूल शिक्षा विभाग ने DEO को कार्रवाई के दिए निर्देश….

छत्तीसगढ़: मनमानी पदस्थापना के बाद अब अटैचमेंट पर चलेगा डंडा, स्कूल शिक्षा विभाग ने DEO को कार्रवाई के दिए निर्देश….
सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति व मनमानी पदस्थापना के मामले में कार्रवाई के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग का अटैचमेंट पर डंडा चलेगा। विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) काे तत्काल प्रभाव से अटैचमेंट (संलग्नीकरण) खत्म करने का निर्देश दिया है।
अटैचमेंट खत्म नहीं करने पर डीईओ पर कार्रवाई हो सकती है। जानकारों की मानें तो स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी अटैचमेंट करने से जिन स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है, वहां शिक्षकों की कमी हो जाती है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो जाती है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर लगभग सभी जिलों में अटैचमेंट का खेल जारी है। शिक्षक की मूल पदस्थापना कहीं है और वह सेवाएं कहीं और दे रहे हैं।
शिक्षकों पर भी गिर सकती है गाज
जो शिक्षक अटैचमेंट का लाभ लेकर स्कूलों में वर्षो से कार्यरत हैं, उन्हें उनके मूल विभाग यानी मूल स्कूल में तत्काल भेजा जाएगा। यदि शिक्षक अपनी मूल जगहों में नहीं जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। गौरतलब है कि जब तक प्रदेश में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण करना भी जरूरी है।
गौरतलब है कि विभाग ने इसी सप्ताह मनमानी तरीके से पदस्थ किए गए 2,723 शिक्षकों की पदस्थापनाआदेश को निरस्त किया है। इस मामले में 12 अधिकारी-कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी हो चुकी है। ज्ञात हो कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती होने के बाद भी मनमानी पदस्थापना और अटैचमेंट के कारण चार हजार से अधिक स्कूलों में एकल शिक्षक ही हैं। प्रदेश 57 हजार निजी और सरकारी स्कूलों में करीब 60 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव डा. आलोक शुक्ला ने बताया कि अटैचमेंट खत्म करने के लिए पहले भी निर्देश दिया गया है। फिलहाल कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

