समुद्र में मिला टूटा हुआ ‘सुनहरा अंडा’! देखकर वैज्ञानिक हुए हैरान, कहा ‘बाहर निकली होगी कोई रहस्यमयी चीज’…..

n5354979161694133139413cf9b08201fa17161ca1aac71955a65f726b7126296a894d30fd473185679d03c.jpg

दुनिया के कई ऐसे रहस्य हैं जिसके बारे में आम लोगों को क्या, वैज्ञानिकों को भी पूरी तरह जानकारी नहीं होती है. जब ऐसी चीजें नजर के सामने आती हैं तो लोगों का चौंकाना लाजमी हो जाता है.

ऐसी ही एक रहस्यमयी चीज समुद्र में देखी गई है जिसने वैज्ञानिकों को भी चौंका दिया है. अमेरिका में समुद्र के तल में एक रहस्यमयी टूटा हुआ अंडा मिला है जो सुनहरे रंग का है. ये वास्तव में अंडा है या कुछ और, इसे लेकर वैज्ञानिक भी स्पष्ट नहीं हैं.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के अलास्का (Alaska, USA) में सुनहरे अंडे जैसी कोई चीज वैज्ञानिकों को मिली है. अमेरिका की National Oceanic and Atmospheric Administration के अनुसार ये सुनहरी चीज छूने में काफी कोमल है, जैसे स्किन का टिशू होता है. एक्सपर्ट्स को पूरी तरह पता ही नहीं है कि वो असल में क्या है. कुछ जानकारों का दावा है कि वो किसी चीज का अंडा है और उसके अंदर से या तो कोई चीज बाहर निकली होगी या फिर कोई चीज उसके अंदर घुसने की कोशिश कर रही होगी.

बेहद रहस्यमयी है ये अंडा

ये अंडे जैसी चीज करीब सीबेड पर करीब 3 किलोमीटर अंदर की ओर मिली है. एनओएए ने इसे निकालने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन स्ट्रीम किया था. लैब में अब इस चीज की डीएनए टेस्टिंग हो रही है जिसके बाद इसके बारे में ज्यादा कुछ पता चलेगा. जानकारों को नहीं पता है कि उस चीज में छेद कैसे हुआ है. या तो कोई समुद्री जीव इसके अंदर घुसने की कोशिश कर रहा होगा.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

वैज्ञानिकों को इस बात की हैरानी हो रही है कि आखिर कौन सा ऐसा जीव है जो इस तरह के अंडे का छिलका बनाता होगा. यूनिवर्सिटी ऑफ प्लायमाउथ के डीप-सी इकोलॉजी के प्रोफेसर केरी हावेल ने माना कि ये चीज काफी अनोखी और हैरान करने वाली है. उन्होंने कहा कि 20 सालों के अनुभव में उन्होंने ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है. उनका कहना है कि समुद्र से जुड़ी ऐसी कई चीजें हैं जिसके बारे में वैज्ञानिकों को जानकारी ही नहीं है, ऐसे में ये सुनहरे अंडे जैसी चीज एक नई खोज साबित हो सकती है.

Recent Posts