यूथ लीडर सिमरदीप सिंह स्याल होंगे Y’20 सम्मेलन में शामिल…छत्तीसगढ़ के युवा नेता सिमरदीप सिंह स्याल, वाराणसी में आयोजित होने वाले Y’20 सम्मेलन में शामिल रहेंगे…भारत सरकार द्वारा वाराणसी में Y’20 सम्मेलन में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के यूथ लीडर सिमरदीप सिंह स्याल….

रायगढ़, – छत्तीसगढ़ राज्य के युवा नेता सिमरदीप सिंह स्याल ने अपने निरंतर सामाजिक कार्यों और सद्भावना अभियानों के साथ राज्य का मान बढ़ाने में सहायक होते हुए अपने राज्य की प्रतिष्ठा को ऊंचा किया है। सिमरदीप अब Y’20 सम्मेलन के आयोजन में छत्तीसगढ़ का प्रतिष्ठान्वित चेहरा बने हैं, जिसमें 20 देशों के युवाओं का भागीदारी है, और जो G20 सम्मेलन से संबंधित है।
यह सम्मेलन विशेष महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह विभिन्न देशों के 20 युवाओं को एक ही स्थान पर एकत्रित करता है और उन्हें वैश्विक मुद्दों पर गहरी विचारधारा विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। सिमरदीप, जो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के निवासी हैं, ने राज्य में अपने योगदान से सभी के दिलों में जगह बना ली है। उनके द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान शिविर आदि जैसे सामाजिक कार्यक्रमों से उन्होंने जनमानस को प्रेरित किया है।
हमारे देश की युवा पीढ़ी हर कार्य शैली में अग्रसर है और इनमे से जो एक नाम उभर के आता है वो है छत्तीसगढ़ के नव युवक सिमारदीप सिंह स्याल का । हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को G’20 की अध्यक्षता का मौक़ा मिला है जिसके पूरे विश्व के 20 शक्ति शाली देश सम्मिलित होते है ।
G’20 के अन्तर्गत युवाओं के लिए Y’20 सम्मेलन होने जा रहा है जिसने पूरे विश्व के 20 देशों के होनहार युवा भागीदारी करेंगे ।
यहाँ देश के विभिन राज्यों के नवीन व आधुनिक सोच रखने वाले युवाओं को आमंत्रित किया गया जिसने से छत्तीसगढ़ के युवा सिमरदीप सिंह स्याल
को आमंत्रित किया गया है भारत सरकार द्वारा ।
सिमारदीप स्याल जी को राष्ट्रपति रमनाथ कोविंद जी तथा
कर्नल रजयवर्धन सिंह रथोर (मंत्री , खेल एव युवा कार्यक्रम , भारत सरकार )
द्वारा पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है ।
सिमरदीप ने भारत सरकार युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय की योजना एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) का हिस्सा बनकर भी अपने सामाजिक योगदान की ओर कदम बढ़ाया है। उन्हें उनके सामाजिक कार्य में की गई मानवता की मूल्यप्रतिष्ठा के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

सिमारदीप स्याल ने ब्रिक्स युवा सम्मेलन में ब्राज़ील साउथ अमेरिका में भारत का प्रतिनिधिव किए है ।
वाराणसी में आयोजित होने वाले Y’20 सम्मेलन 17 से 20 अगस्त में, सिमरदीप की उपस्थिति से हमें एक नई दिशा की उम्मीद है। उनके सोच, सामर्थ्य और साहस ने हम सभी को प्रेरित किया है कि हम युवाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

