सावधान.. इन इलाको में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, आप भी देखें….

n5085186281686535417840e8d5222e4b27cbdaab0e0cba5bf73b2b7f58aab0790eeb54f19a0a41a8388dc1.jpg

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से थमी हुई बारिश एक बार पूरी रफ्तार से लौटने वाली है। इसकी आशंका जताई जी भारत सरकार के मौसम विभाग ने आईएमडी ने इस सम्बन्ध में सूचना जारी करते हुए देश के अलग-अलग जिलों में होने वाली संभावित बारिश के संबंध में जानकारी दी है।

आईएमडी के मुताबिक देश के राज्य में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। मध्यप्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। आज उड़ीसा झारखंड सहित बिहार और पर्वतीय राज्यों में भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। इसके लिए रेड ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं कुछ राज्यों में उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। कर्नाटक केरल में तापमान में इजाफा देखा जा सकता है।

Recent Posts