जांजगीर चांपा

उमेश दुबे को मिला बेस्ट टीचर एवार्ड बीआरसी एच के बेहार भी सम्मानित…

जितेंद्र तिवारीबिर्रा जांजगीर चांपा- शिक्षक साथियों द्वारा शिक्षक व विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने वाली बहुआयामी संस्था शिक्षक कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश संयोजक डॉ शिव नारायण देवांगन के सफल निर्देशन में शपथ ग्रहण एवं उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन ठा.बैरिस्टर भवन जांजगीर में आयोजित हुआ। शिक्षक कला व साहित्य के क्षेत्र में हमारा जिला अग्रणी है जो कला शिक्षक और विद्यार्थियों में छिपी होती है वह निखर कर सामने आती है, ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसे अनेक लोग हैं जिनमें कोई न कोई हुनर होती है उसे तलाशने की आवश्यकता होती है और यह काम शिक्षक कला साहित्य अकादमी कर रही है हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा होती हैउक्त उदगार मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक श्री नारायण चंदेल जी( पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष) ने व्यक्त की।कार्यक्रम की अध्यक्षता एम एल ब्रह्माणी जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा ने की। अति विशिष्ट अतिथि सुखनंदन राठौर व रामगोपाल करियारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय कुमार लहरे बीईओ नवागढ़, हीरेन्द्र कुमार बेहार बीआरसीसी बम्हनीडीह, राजीव नयन शर्मा एबीईओ नवागढ़, सत्येंद्र सिंह जिलाध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन, श्रीमती सीता मिलन प्रदेश महिला प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, कौशलेंद्र पटेल प्रांत अध्यक्ष, पवन कुमार सिंह प्रदेश महासचिव, जितेंद्र रत्नाकर प्रदेश संगठन मंत्री, सूरज श्रीवास प्रदेश संरक्षक, सुश्री लक्ष्मी करियारे प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, प्रमोद आदित्य, श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी प्रदेश सलाहकार, प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले प्राचार्य जेवीडी महाविद्यालय कटघोरा, श्रीमती गीता देवी हिमधर जिलाध्यक्ष कोरबा, महेत्तरलाल देवांगन जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार, विनोद कुमार सिंह, घनश्याम श्रीवास कोरबा मंचस्थ रहे। प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र रत्नाकर ने शिकसा अकादमी की भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही जिला अध्यक्ष विजय प्रधान ने अकादमी के विचारों को मुख्य अतिथि के समक्ष रखा।कार्यक्रम का सफल संचालन बोधीराम साहू प्रदेश संयुक्त सचिव एवं उमेश दुबे जिला महाससचिव ने किया। सरस्वती वंदना श्रीमती चमेली साहू प्रदेश महिला मीडिया प्रभारी, राज गीत व शीर्षक गीत सुश्री लक्ष्मी करियारे व सूरज श्रीवास, स्वागत गीत प्रतिभा यादव के नेतृत्व में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया। अस्वस्थता के चलते कार्यक्रम में उपस्थित ना हो पाने पर संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस”जी ने आनलाइन लाइव से संबोधित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रांतीय अकादमी के द्वारा बेस्ट कार्य करने वाले उमेश दुबे शिकसा अकादमी जिला महासचिव जांजगीर को बेस्ट टीचर अवार्ड, प्रमाण पत्र,मोमेंटो,श्रीफल,पौधा देकर मंच से सम्मानित किया गया। सभी मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह श्रीफल अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *