मॉनसून में एग करी खाने का हुआ मन, बाजार से 1 दर्जन अंडा ले आया कपल, उबालते ही दिखी खौफनाक चीज!

इन दिनों बारिश का सीजन चल रहा है. इंडियन ट्रेडिशन, खासकर हिंदू धर्म में ऐसी कई चीजें हैं, जो विज्ञान पर आधारित होती हैं. जैसे सावन के महीने में कई लोग नॉन वेज खाना बंद कर देते हैं.
भले ही कई लोग इसका मजाक बनाते हैं कि क्या भगवान सिर्फ सावन के महीने में जीव हत्या से नाराज होते हैं? लेकिन इस नियम के पीछे भी विज्ञान है. दरअसल, बारिश के मौसम में बैक्टेरिया बहुत जल्दी पनप जाते हैं. ऐसे में मांस में कीड़े लगना आम बात हो जाती है. यही वजह है कि बारिश के मौसम में नॉन वेज खाना अवॉयड करना चाहिए.सोशल मीडिया पर एक कपल ने अपने साथ हुई ऐसी घटना शेयर की, जिसे देखने के बाद आप भी बारिश के मौसम में नॉन वेज खाना बंद कर देंगे. कपल ने बाजार से अंडे खरीदे थे. जब उन्होंने इसे उबाला तो हैरान रह गए. अंडों को उबालने के बाद जब इसके छिलके उतारे गए और अंदर देखा तो उसमें से सफ़ेद रंग का एक पैरासाइट निकला. कपल का कहना है कि बारिश के मौसम में मांस मछली में ऐसे पैरासाइट मिलना कॉमन है.
सफ़ेद धागे से आया नजर
सोशल मीडिया पर जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. सफ़ेद उबले अंडे में दिखाई दे रहा ये कीड़ा भी सफ़ेद ही रंग का था. लंबे धागे सा नजर आ रहा ये कीड़ा अपने खाने के लिए अंडों से पोषण चुराता है. अगर इसे इंसान खा ले, तो ये बॉडी के अंदर जाकर अपने अंडे देगा और इस तरह इंसान की बॉडी के अंदर पैरासाइट का पूरा खानदान पनप जाएगा.
लोगों ने जताई हैरानी
हालांकि, जब इस वीडियो को शेयर किया गया, तो इसे देखने के बाद कई लोगों ने लिखा कि उबाले जाने के बाद ये कीड़े मर गए होंगे. एक यूजर ने बताया कि इसका नाम salmonella bacteria है और ये अंडों में बहुत आसानी से मिल जाते हैं. कई लोगों ने इसे धागा बताया. दरअसल, इन दिनों मार्केट में नकली अंडे भी काफी मिल रहे हैं. इन अंडों को फैक्ट्री में तैयार किया जाता है. एक यूजर ने लिखा कि नकली अंडा है, जिसके अंदर धागा छूट गया होगा.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

