जांजगीर चांपा: पिता की डांट से गुस्सा होकर घर से भागी नाबालिग, आरोपित ने अपहरण कर किया दुष्कर्म, जीजा ने दोय साथ…
बाराद्वार: पिता की डांट से नाराज होकर भागी नाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित युवक और उसका साथ देने वाले जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
किशोरी ने बताया कि आरोपित ने उसे पत्नी बनाकर रखा था। उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। उसने मना किया, तो आरोपित ने मारपीट की।

नगरदा थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे ने बताया कि 17 जनू को उसकी 15 साल की बेटी घर से बिना बताये कहीं चली गई है। उसने अपने रिश्तेदारों में पतासाजी की, लेकिन कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने भादवि की धारा 363 मामला दर्ज कर जांच में लिया। जांच के दौरान पुलिस ने किशोरी को 29 जुलाई को ग्राम असौदा निवासी चन्द्रकुमार उर्फ गुण्डा पिता स्व. पंचराम के कब्जे से बरामद किया।
विरोध करने पर करता था मारपीट –
किशोरी का बयान लिया, जिसमें बताया कि पिता के डांटने से नाराज होकर पैदल सक्ती रेलवे स्टेशन चली गई थी। वहां आरोपित ने उसे देखा और उठाकर ट्रेन में खरसिया ले गया। वहां से उसने रतनमहका निवासी अपने जीजा तुलसी कुमार खांडे के साथ बाइक में बैठाकर घर ले गया, जहां आरोपित युवक चंद्रकुमार ने शादी कर पत्नी बनाकर रखा था। युवक ने वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट की।
पुलिस ने आरोपित व जीजा को किया गिरफ्तार
पुलिस ने प्रकरण में भादवि की धारा 323, 366, 376 (2) झ ढ़, 376 डी एवं 3, 4 (2) 5 (ठ) पाक्सो एक्ट जोड़ी। पुलिस ने असौंदा निवासी आरोपित चन्द्रकुमार उर्फ गुण्डा पिता स्व. पंचराम और रतनमहका निवासी जीजा तुलसी कुमार खांडे पिता केवल साय खांडे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
