सारंगढ़ : चोरों ने दिन दहाड़े 35 हजार रूपये के आभूषण और नगदी भी किया साफ़, जिला बनने के बाद भी नही रहा पुलिस का खौफ़….

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थानार्नृतगत आने वाला ग्राम मल्दी मे चोरों ने दिन दहाड़े 35 हजार रूपये के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच हुई इस चोरी की घटना से जिले मे सक्रिय चोरो पर १0४ का भय नही होने का प्रमाण दिख रहा है। बिलाईगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 380,454 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में श्रीमती लकेश्वरी साहू पति तीजराम साहू उम्र 39 साल जो कि साकिन मलदी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की निवासी है उन्होने बताया कि वह शासकीय प्राथमिक शाला मल्दी में रसोईया का कार्य करती है । दिनांक 20.07.2023 के 09.00 बजे करीबन अपने घर का मेन दरवाजा में सीटकनी लगाकर स्कूल चली गई थी ताला नहीं लगाई थी करीबन 12.00 बजे उसके पति तीजराम साहू कसडोल से घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था तथा पीछे दरवाजा खुला था । घर कमरा एवं कमरे मे राकगे आलमारी का दरवाजा खुला इस,कपड़ा बिखरा हुआ था। पति के बुलाने पर आकर देखी तो आलमारी मे रखे सोने चांदी के आभूषण तथा नगदी रकम 7000 रुपये नही था। किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के पीछे दरवाजा के बेड़ी को तोड़कर उसके घर अंदर प्रवेश कर रखे संपत्ति को चोरी कर ले गया ।
जिसमें 50 तोला चांदी जिसमें चांदी का पैर पट्टी, अंगुठी, चुड़ी आदि, 7 नग सोने का फदक एवं नगदी रकम 7000 रूपये कुल मशरूका 35000 रूपये
को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। बिलाईगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 380,454 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025