सारंगढ़ में वाहन चालक एवं मालिक सावधान! खड़ी ट्रक से चोरों ने निकाल ली 150 लीटर डीज़ल, CCTV में कैद हुवे चोर….

सारंगढ़। सारंगढ़ अंचल मे चोरों का हौसला बुलंदी पर आते जा रहा है। सारंगढ़ से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चुरेला गांव मे केजरीवाल पेटोल पंप में खड़ी गाड़ी से 150 लीटर डीजल चोरी करने का मामला प्रकाश मे आया है। सीसीटीव्ही में साफ दिख रहा है कि तीन लोग सफेद कार में सवार होकर आये और खड़ी गाड़ी मे डीजल चोरी करके उसे कार मे रखकर फरार हो गये। खड़ी गाड़ी मे डीजल चोरी की वारदात बिलासपुर रोड़ मे पहली बार हुआ |
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ बिलासपुर रोड़ में केजरीवाल पेट्रोल पंप क पास बलोदाबाजार से उड़ीसा कर्लीकर लेकर जा रही 16 चक्का ट्रक को गाड़ी चालक रखकर सो गया था सुबह उठने पर उसके गाड़ी की टंकी मे डीजल नही था। इस संबंध में चालक राजू नागरची पिता संतोश नागरची उम्र 33 साल निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ नगर एच.पी गैस गोदाम के पिछे थाना टिकरापारा ने बताया कि वह ट्रक 16 चक्का गाडी नं. सीजी 04 एनयू 4077 का चालक है तथा दिनांक 14.07.2023 को बलौदाबाजार से उड़ीसा लेकर जा रहा था रात्रि में चुरेला स्थित केजरीवाल पेट्रोल पम्प में रोड किनारे गाड़ी खड़ी कर सोया था आज सुबह उठ कर देखा तो गाड़ी के टंकी में तेल नही था पेटोल पम्प के सीसी टीवी चेक करने पर रात्रि करीबन 2- 3 बजे एक सफेद कार आया जिसमें से तीन लोग उतर कर खड़ी गाड़ी के डीजल टंकी से डीजल निकाल ही कार के डिग्गी रखते दिख रहा ।
सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने खड़ी गाड़ी से 150 लीटर डीजल की चोरी करने वालो के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वही सारंगढ़ से सरसीवां रोड़ को अब तक शांत माना जाता था किन्तु जिला बनने के बाद असामाजिक तत्वों की नजर इस रोड़ पर भी लग गई है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

