राजीव युवा मितान क्लब कटेकोनी द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया शुभारंभ…

IMG-20230717-WA0031.jpg

छत्तीसगढ़ सरकार ने पारम्पारिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए व प्रतिभागियों की प्रतिभा निखारने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन दूसरा साल भी आयोजन किया गया | ग्राम पंचायत कटेकोनी में भी ग्रामीण स्तर से राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नीलम एसकुमार निराला जी , सचिव जितकुमार कुर्रे जी व मितान क्लब के अध्यक्ष द्वारा फीता काट कर ओलंपिक का शुभारंभ किया गया | जिसमे नीलम एसकुमार निराला ( सरपंच ) , जितकुमार कुर्रे ( सचिव ) , फूलसिंग रात्रे ( मंडी अध्यक्ष ) , सुरेश खूंटे ( उपसरपंच ) , नीता निराला ( मितानिन ) , जय कुर्रे ( पूर्व पंच ) , चुसराम कुर्रे ( पंच ) रथराम निराला कार्यक्रम में उपस्थित रहे |
रस्साकस्सी , कबड्डी , खो – खो , 100 मीटर दौड़ , भंवरा ,लंबी कूद , बाटी ( कंचा ), लगड़ी दौड़ ,गेड़ी दौड़ आदि खेल खेलवाया गया | डेविड कुर्रे ( अध्यक्ष ) , सूरज कुर्रे ( उपाध्यक्ष ), निल कुर्रे ( सचिव ), रंजीत कोशले ( कोषाध्यक्ष ) , भूपेंद्र जाटवर ( संयुक्त सचिव ) , रंजीत जांगड़े , अमन जांगड़े , कमलेश यादव , हेमंत कुर्रे , रवि कुर्रे ,राहुल कुर्रे , सुशील कुर्रे , रितेश कुर्रे , संतोष कुर्रे , सरोज यादव , अनिल यादव , करन कुर्रे , उमेश कुर्रे , मुकेश कुर्रे , समीर कुर्रे , मनीष निराला , महेंद्रा निराला , समलेश यादव , दिनेश खूंटे , आकाश निराला , विकाश निराला ,धनराज निराला , सोनी जांगड़े , राजेश जांगड़े ,पंकज जाटवर , सूरज बंजारे , हरिशकर कुर्रे , परविन्द कोशले , सागर जांगड़े , अजय कुर्रे , सूरज जांगड़े , भरत कुर्रे , प्रकाश कुर्रे सैकड़ों की संख्या में छोटे बच्चे व युवाओं का उपस्थिति रही |छत्तीसगगढिया ओलंपिक खेलों के आयोजन से गांव में छोटे बच्चे , युवा , बुजुर्ग सभी मे हर्ष का मोहौल है मैं राजीव युवा मितान क्लब के टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देती हूं – नीलम एस कुमार निराला ( सरपंच )मैं मान्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद करना चाहता हु की उन्होंने हमारे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को पुनःलोकप्रिय करने का प्रायस कर रहे है | इससे गांव के बच्चों को हमारे पारंपरिक खेलो को जानने , समझने और खेलने का अवसर प्राप्त हो रहा है –

Recent Posts