सारंगढ़: सेल्समैन बने राशन माफिया ! सेल्समैन राशन वितरण में डाल रहे डाका…. सारंगढ़ के इस पंचायत मे 06 माह से नही मिल रहा हितग्राहियों को राशन… शिकायत के बाद भी नही होती कोई कार्यवाही, गुनहगारों के हौसले बुलंद…

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए बीपीएल राशन कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है।
वहीं गरीबी रेखा से ऊपर आने वालों के लिए एपीएल कार्ड बनवाया जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के तहत राशन कार्ड दिया जाता है। इसके बावजूद सारंगढ़-बिलाईगढ़ में ग्रामीणों को 6 महीने से राशन नहीं मिल रहा। जिले में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। जनवितरण प्रणाली पर काबिज राशन माफिया मालामाल होते जा रहे हैं।

लेकिन गरीबों को राशन मिल नहीं पा रहा, वहीं जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं। सरकार गरीबों के लिए कितना भी मुफ्त राशन मुहैया करा दें, लेकिन भ्रष्टाचार करने वालों से कैसे बचा जाए…इसका जबाव किसी के पास नहीं है। यह मामला बोईरडीह सहकारी समिति का है।
सेल्समैन राशन वितरण में डाल रहे डाका…
सारंगढ़ के बोईरडीह पंचायत में सेल्समैन राशन वितरण में मनमानी कर रहे हैं। यहां ग्रामीणों को 6 महीने से राशन नहीं मिला रहा…दर-दर भटक रहे ग्रामीण बिना खाना खाए अपना जीवन-यापन कैसे कर रहे हैं। यह किसी को नहीं पता, हर गरीब तक अनाज पहुंचाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तैयार की है। इसके बावजूद हितग्राही को उसका लाभ नहीं मिल रहा है।
हितग्राहियों के सामने मरने की नौबत
बोईरडीह सेवा सहकारी समिति के सेल्समैन के होते हुए गरीबों को उनका राशन नहीं दिया जा रहा। इस मामले कि कई बार गांव के पंचायत सहित ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही। इसके चलते सेल्समैन के हौसले बुलंद हैं और हितग्राहियों के सामने मरने की नौबत आ गई है। इस मसले पर एसडीएम मोनिका वर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं।

- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

