छत्तीसगढ़ बना ठगों के गढ़: माइक्रोफ़ाइनेंस कम्पन्नी के डायरेक्टर ने की करोड़ों की ठगी….

Screenshot_2023-07-15-12-43-11-149_com.eterno-edit.jpg

पखांजूर। ठगी का गढ़ बनते जा रहे पखांजूर में पहले 8 करोड़ के मक्का घोटाला के बाद अब फिर नया मामला सामने आया है, जहां फाइनेंस कंपनी के नाम पर 3 करोड़ से अधिक की ठगी की गई है।
अधिक ब्याज देने का दिया लालच देकर 3 करोड़ से अधिक की ठगी कर कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत मंडल फरार हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर ऑफिस खोला फिर लोगों को अधिक ब्याज का प्रलोभन दिया और लगभग एक हजार से अधिक लोगों का अपना खाता खोलवाया। बताया जा रहा है कि प्रशांत मंडल रोजाना ग्राहक के घर से पैसा कलेक्शन किया करता था। ऐसे में लोगों को बैंक में लाइन लगाकर पैसा जमा करना तथा निकलना नहीं पड़ता था। ऐसे सुविधा को देखते हुए लोग भरोसे के साथ जुड़ते गए। साथ ही कंपनी डायरेक्टर प्रशांत मंडल की पत्नी SBI बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करती थी। मौका देखकर पति पत्नी हुए रफूचक्कर हो गए।

दफ्तर के 9 दिन तक नहीं खुलने और मोबाइल बंद होने से लोगो को उड़े होश फिर थाना पहोचकर किया शिकायत। लोगों की शिकायत पर कंपनी डायरेक्टर प्रशांत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस आज कंपनी दफ्तर पखांजूर 116 में पहुंची और माइक्रो फाइनेंस दफ्तर तथा SBI ग्राहक सेवा केंद्र दोनों को सील किया। साथ ही आरोपी के तलाश भी शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की दावा कर रही हैं।

Recent Posts