बिग ब्रेकिंग-कृष्ण जन्माष्टमी पर शराब, चिकन व मटन की दुकानें प्रदेश में रहेगी बंद-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Screenshot_2021-08-29-14-57-45-71_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

रायपुर। कल 30 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस का दिन है। पूरे हर्षोल्लास के साथ सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के माध्यम से ऐलान किया है कि कल जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शराब व मांस प्रदेश में नहीं बेचा जाएगा।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर कहा कि ‘जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मदिरा विक्रय दुकानों और मांसाहार की दुकानों को कल 30 अगस्त 2021 को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भूपेश बघेल से मिलकर जन्माष्टमी के दिन मांस व मदिरा की दुकानों को बंद करने के लिए निवेदन किया था जिस पर उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए भूपेश बघेल ने 30 अगस्त 2021 को शराब दुकानें एवं चिकन मटन के दुकानों को बंद करने के लिए निर्देश दिए हैं।

Recent Posts