चप्पे चप्पे की निगरानी : प्रधानमंत्री के रायपुर दौरे के मद्देनज़र SPG के 53 कमांडो भी संभाली कमान… हैलीपैड की सुरक्षा मे 200 जवान, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व अस्पतालों की लगातार हो रही जांच…

07 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी की आमसभा के पहले एसपीजी के 53 कमांडों ने राजधानी में चप्पे-चप्पे की निगरानी शुरू कर दी है। एसपीजी की स्पेशल यूनिट सभा के 3 दिन पहले सोमवार को राजधानी पहुंची।
हेलीपैड पर सुरक्षा का जायजा लेते हुए एयरपोर्ट जाकर लोकल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं। एसपीजी के जवान सादी वर्दी में सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं, इस बारे में इंटेलिजेंस के कुछ वरिष्ठ अफसरों को ही जानकारी है। एक करीबी अफसर ने बताया, एसपीजी कमांडो के तैनात होने के साथ ही लोकल 200 जवानों की स्पेशल ड्यूटी हेलीपैड के आसपास फिक्स कर दी गई है।
चप्पे-चप्पे की निगरानी
पीएम के हेलीकॉप्टर उतरने वाले स्थल के लगभग दो किलोमीटर रेंज को हाईसिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक पीएम की सुरक्षा 4 लेयर में होती है। पहले लेयर में सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी एसपीजी यूनिट की ही होती है, इसलिए मुख्य कार्यक्रम के पहले एसपीजी की यूनिट सुरक्षा बंदोबस्त के खारे में जायजा लेती है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एसपीजी के कमांडो रायपुर पहुंचे हैं। एफएनएफ 2000 असॉल्ट रायफल और सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल से लेस कमांडो गोपनीय रूप से निगरानी में जुटे हुए हैं। इसके बारे में लोकल पुलिस जवानों को भी ज्यादा जानकारी नहीं है कि एसपीजी कमांडों उनके इर्द-गिर्द नजरें जमाए हुए हैं।
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व अस्पतालों की जांच
एसपीजी की टीम ने आते ही रायपुर में मोर्चा संभाल लिया है। एम्स के आसपास निगरानी बढ़ाने के साथ एयरपोर्ट के रास्ते और रेलवे स्टेशन पर खुफिया सर्विलांस सिस्टम बनाकर नजरें जमाई गई हैं। 53 कमांडो अलग- अलग जगहों पर फैल गए हैं। पीएम के काफिला में 9 हाईप्रोफाइल गाड़ियों के साथ एंबुलेंस और जैमर को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है।
बारिश हुई तो प्लान बी की तैयारी में जुटी पुलिस
तेज बारिश होने की स्थिति में हेलीपेड कैसिल करना पड़ सकता है। ऐसे में एयरपोर्ट से बाय रूट सभास्थल तक के लिए सुरक्षा तैयारी को लेकर भी पुलिस प्लान बी में जुट गई है। आईजी, एसएसपी खुद सुरक्षा तैयारियों के लिए सड़क पर उतरे हैं। 5 एडिशनल एसपी के साथ रूट प्लान से लेकर सभास्थल के लिए आई विजन फार्मूला के तहत सेक्योरिटी प्लान तैयार किया जा रहा है। 200 जवानों की तैनाती फिक्स करके 3 दिन पहले ही हेलीपेड की तरफ लोगों को एंट्री बंद कर दी गई है।
प्रधानमंत्री-मिनट टू मिनट
सुबह 10.10 बजे रायपुर एयरपोर्ट आगमन
10.35 बजे पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय हेलीपैड आगमन
10.45 बजे से 11.20 बजे शिलान्यास – एवं लोकर्पण संबधी शासकीय कार्यक्रम
11.25 बजे शासकीय कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान
11.30 बजे आमसमा कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान में आगमन
11.30 बजे से दोपहर 12.10 बजे आमसभा कार्यक्रम
दोपहर 12.45 बजे एयरपोर्ट आगमन
दोपहर 12.50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से गोरखपुर एयरपोर्ट यूपी प्रस्थान
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

