वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मान चंद्रहासिनी के दरबार मे लगाई हाज़री… छत्तीसगढ़ मे फिर से कांग्रेस सरकार की बहुमत हेतु मांगी मन्नत….
चन्द्रपुर… वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा चंद्रपुर नगर पहुंचे, यहां पर उनके द्वारा माता चंद्रहासिनी का दर्शन कर पूजा पाठ किया गया एवं आने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र में फिर से कांग्रेस की सरकार बने और छत्तीसगढ़ में सुख चैन बना रहे ऐसी मन्नत कैबिनेट मंत्री ने माता चंद्रहासिनी से मांगी। विदित हो कि कावासी लखमा चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ के प्रभारी बने हैं, वहीं उनके द्वारा पूरे चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में घूम घूम कर बूथ लेवल पर प्रचार प्रचार किया जा रहा है, तथा वह चंद्रपुर में रात्रि विश्राम किए । चंद्रपुर से उनके द्वारा कहा गया कि उनको भरोसा है कि चंद्रपुर विधानसभा में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार यादव जो वर्तमान में विधायक है ,उनको जनता चुनकर रायपुर भेजेगी।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
