रायगढ़

रायगढ़: कोविड से मृत लोगों के वारिसानों को अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत ..

रायगढ़, छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार रायगढ़ जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन उपरांत संबंधित अनुविभाग के एसडीएम व तहसीलदार के प्रकरण पश्चात पात्र पाए गए 261 मृतकों के नजदीकी वारिसानों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सारंगढ़ अंतर्गत 79 व्यक्ति जो कोविड से मृत्यु पश्चात पात्र पाए गए इनमें यशोदा साहू, जलबाई, रामबाई, हरसी, गुलाब बाई, राजेश, संतोष देवांगन, राधाबाई, संतराम, ताराबाई, बरतराम, प्रेमा, मालती बाई, तिहारीन, लक्ष्मण सतरंज, पूरन, पदमा देवांगन, बरातु, जगेश्वर, त्रिलोचन पटेल, संतोष, रामदुलार, अबदुललतीफ, मोहन राम, लखनलाल, भुनेश्वरी साहू, गुहाराम, प्रेमचंद, भरतलाल, सज्जन, रथराम, अशोक, कांति खडिय़ा, ललिता, सरस्वती , धनमती, गीतांजलि, रामकुमारी, मुनुराम, यशवन्त, मीनमती, भगतराम, राजेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, प्रेमलाल, लक्ष्मीनारायण, बदलराम, मथुराबाई, पुनबाई, तिजराम, देवकीबाई, कार्तिकेश्वरदास, देवनारायण, नारायण, प्रहलाद, सुरेन्द्र बनपज, झब्बुलाल, शंकर टंडन, भुजबल यादव, दरस सिदार, पतराम, धनेश्वर , जुगनबाई, राजेश लहरे, चंपाबाई, दशरथ, संतराम, मीराबाई, सम्पतलाल पटेल, उमा चौहान, प्रमोद, अजय किशोर, ईश्वर प्रसाद, अनंतराम, दामोदर, नजीर मोहम्मद, कौशल एवं लक्ष्मीनारायण शामिल है।
इसी तरह तहसील घरघोड़ा अंतर्गत मृत 11 व्यक्तियों में जोतराम, उदयराम, भानूप्रिया, गोपाल अग्रवाल, मुकेश, इन्द्रकुमार, कुनुराम, मंदाकिनी, अशोक, पवन एवं लालबाबू गुप्ता शामिल है। तहसील धरमजयगढ़ अंतर्गत मृत 33 व्यक्तियों में मनीराम, मधुकर प्रधान, लालेश्वर, हीरालाल साहू, धनसाय यादव, चैनसिंह, रफीक खान, तीजराम, अरूणा, ओमप्रकाश, किरण राठिया, महेन्द्र सिंह कोमल, माधोराम कंवर, प्रेमसाय कुजूर, रूकमणी पटेल, सावित्री, बसंत कुमार पटेल, मुनुसिंह ठाकुर, अथनस किण्डो, जमील खान, सुखसागर, प्रहलाद पटेल, रामेश्वर यादव, रेशमी सारथी, पंखरातियुस, रतन सिंह, देवनारायण राठिया, उमेन सिंह राठिया, रामकुमार प्रधान, रविशंकर, मोतीकुंवर, कमला एवं संतू शामिल है। तहसील तमनार अंतर्गत मृत 8 व्यक्तियों में तपेश्वर नायक, कन्हैयालाल, रेखा सिदार, जेहरू राठिया, ममता डनसेना, चैतराम, रायमती, एवं गोविंदराम शामिल है। तहसील बरमकेला अंतर्गत मृत 67 व्यक्तियों में प्रमोद सारथी, प्रेमलाल, जोगेश्वर, गंगाबाई, किशोर, चतुर्भुज, भुरसो कालो, चुड़ामणी, गुणोमति, मीरा सिदार, टंकधर, रूपराम, रोहित, गंगाधर, लाला प्रसाद, जोगीराम, अनिता, टिकेश्वर, चन्द्रकान्ति, धनमति, सोहद्रा, सावित्री, गोवर्धन प्रधान, गुलशन चौहान, गंगाधर डनसेना, पदमन पटेल, बंशीधर चौधरी, अवधराम, मोंगरा, दरसराम, सीता पटेल, उर्वशी, उकिया प्रधान, रामलाल, सेवती, कृष्णा, लखपति, पारसनाथ, कुलदीप, दिलीप, संतराम, गोपाल, संतोष, गणेश कुंवर, जगन्नाथ, गिरधारी, वृन्दावन, श्याम सुन्दर, नीता, प्रेमलाल, रूद्रप्रसाद, राजेन्द्र, चतुरसिंह, मोहरसाय, रज्जब खान, दुर्योधन, गौरी चौहान, शौकीलाल, कवल सिंह, बेदमति, राजेश्वर, वष्टम सिदार, अफरोजा, देवानंद, मोगरामति, दिलसाय एवं लक्ष्मी प्रसाद शामिल है। तहसील खरसिया अंतर्गत मृत 63 व्यक्तियों में बजरंगलाल, प्यारीबाई, शरदबाई, निमिशा डनसेना, टिमलप्रसाद, गोविन्द, सावित्री महंत, भोजराम, लालकुमार, महेत्तर पटैल, मुरलीधर गवेल, विजय कुमार, राजकुमार सिदार, राजेन्द्र कुमार,टेकराम डनसेना, विमला बाई, छोटेलाल, रामकृष्ण, सहोद्रा देवी, यादराम, संजय, चैनसिंह, बादी दास, छोटेलाल, संतोषी जांगड़े, राजेन्द्र कुमार श्रीवास, बोधिन बाई, बुधराम आदिले, मधुबाई गबेल, जमला बाई, सुमित्रा बाई, सावित्री बाई, अमरमती डनसेना, छबिलाल साहू, प्रेमलाल, बजरंग प्रसाद, बालमकुन्द, रिशीकुमार, ओमप्रकाश अग्रवाल, पवन डनसेना, कुमार सिंह, सुशीला पटेल, नवरतन दास, पूर्णिमा यादव, हीरालाल, रविचंद, भरतलाल, थीरलाल, अजम्बर सिंह, जितेन्द्र कुमार, प्रभाकर महंती, रामकुमार, सरोज पटेल, ईश्वर दयाल, ताराचंद पटेल, राजकुंवर, तिरीथ कुंवर, विभूषण लाल सारथी, तिरीथ बाई, पुष्पा देवी गबेल, बीरसिंह उरांव, मुकेश भारती एवं जोहन दास महंत शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *