कालेज में प्रवेश . आज जारी नहीं होगी कट आफ लिस्ट, छात्रों की मांग पर यूनिवर्सिटी ने 8 जुलाई तक बढ़ाई तारीख….

कालेज में प्रवेश . आज जारी नहीं होगी कट आफ लिस्ट, छात्रों की मांग पर यूनिवर्सिटी ने 8 जुलाई तक बढ़ाई तारीख….
रायगढ़: कालेज में दाखिले का आवेदन देकर कट आफ लिस्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंटस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। बुधवार शाम को आदेश जारी कर शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय ने एडमिशन एप्लीकेशन की मियाद बढ़ा दी है। पहले बने शेड्यूल के मुताबिक आवेदन 27 जून तक लिए गए थे। कट आफ लिस्ट 29 जून यानि गुरुवार को जारी होनी थी।
मियाद विद्यार्थियों की मांग पर बढ़ाई गई है, वहीं इस सत्र से शुरू हो रहे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कालेज की तैयारी पूरी नहीं होने के कारण भी समय आगे बढ़ाया गया है। इधर, शहर और प्रमुख ब्लॉक मुख्यालय के कालेजों में सीट के मुकाबले सात गुना तक आवेदन मिले हैं। इसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि दाखिले के लिए इस सत्र में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।
आर्टस के लिए मिले सबसे ज्यादा आवेदन: 27 जून तक मिले आवेदन देखें तो आर्टस के लिए सबसे ज्यादा आवेदन मिले हैं। डिग्री कॉलेज में 410 सीट हैं, जिसके लिए 1754 आवेदन मिले हैं। बीकाम फर्स्ट ईयर में सीटों के मुकाबले आवेदक लगभग सात गुना हैं। धरमजयगढ़ के सरकारी कालेज में बीएससी मैथ्स में सीटों के मुकाबले आवेदक कम हैं। बाकी सभी कालेजों में सभी संकायों में सीटों की तुलना में कई गुना आवेदन मिले हैं। कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि इस सत्र में भी दाखिले के लिए कड़ी स्पर्धा होगी। हालांकि सीट सुनिश्चित करने के चक्कर में एक छात्र अलग अलग कालेज में अलग अलग विषयों के आवेदन करता है, इसलिए भी आवेदन ज्यादा दिखते हैं।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

