छत्तीसगढ़: ईडी की कार्यवाही से बचाने का झांसा देकर दर्जन भर आबकारी अधिकारियों से ठगी, दे चुके है 05-05 लाख ₹….

IMG-20230629-WA0012.jpg

रायपुर। ईडी की कार्यवाही से बचाने का झांसा देकर दर्जन भर आबकारी अधिकारियों से ठगी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ईडी की कार्रवाई से बचाने 5-5 लाख का झांसा दिया था।

पुलिस ने इस मामले में अमरावती महाराष्ट्र से 2 अंतरराजजीय शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठग अश्वनी भाटिया और निशान जांगड़े को पुलिस रायपुर लेकर पहुंची है। आरोपियों ने ईडी की कार्रवाई से बचाने डायरेक्टर से डायरेक्ट मिलवाने का झांसा देकर 50-50 लाख में सौदाकर 5-5 लाख एडवांस वसूले थे। पुलिस आज इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली है। मामला राखी थाना इलाके का है।

मार्च में की थी 10 लाख की ठगी, अब हुई शिकायत

विदित हो कि छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल नवा रायपुर, अटल नगर में कार्यरत दो अधीक्षण अभियंता आर.के. शर्मा और सुरेश चंद्र इस वर्ष मार्च में ठगी का शिकार हो गए। आरोपी ने दोनों अभियंताओं के खिलाफ ईडी दफ्तार में शिकायत के बाद कार्रवाई का झांसा दिया था और कार्रवाई से बचाने डायरेक्टर से सीधे मिलने का भरोसा दिया था। इसी कारण दोनों अफसरों ने कार्रवाई से बचने 10.60 लाख राशि दी थी। उन्हें अब ठगी का एहसास हुआ तो थाने में शिकायत करने पहुंचे।

Recent Posts