छत्तीसगढ़: शाला प्रवेशोत्स्व के दिन स्कूल मे मधुमक्खियों का उत्पात, 12 बच्चे हुए घायल,अस्पताल मे भर्ती…

IMG-20230629-WA0010.jpg

भानुप्रतापपुर- छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में स्कूल भवन के छज्जे पर मधुमक्खियों ने आतंक मचा दिया।
मधुमाक्खियों के काटने की वजह से 12 बच्चें घायल हो गए। स्कूल भवन के छज्जे पर मधुमाक्खियों का छत्ता लगा हुआ है। यह पूरा मामला भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम करमोती के जनपद स्कूल का बताया जा रहा है।

स्कूल प्रांगण में खेल रहे थे बच्चें…

आपको बता दें, दोपहर के वक्त स्कूल प्रांगण में बच्चें खेल रहे थे। तभी अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद कई बच्चें घायल हो गए, हालांकि शिक्षकों ने बच्चों को तुरंत 108 के माध्यम से भानुप्रतापपुर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। इस वक्त सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। अच्छी बात यह है कि, डॉक्टरों ने खतरे से बाहर होने की जानकारी दी है।

Recent Posts