श्री राधाकृष्ण हास्पिटल सारंगढ़ की बड़ी उपलब्धि: शासकीय सेवकों के इलाज हेतु श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल एक शासन ने किया अधिकृत….

IMG-20230628-WA0016.jpg

सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के श्री राधाकृष्ण हास्पिटल को छग शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग एमपी महानदी भवन, रायपुर नया, अटल नगर द्वारा शासकीय सेवकों को इलाज के लिए श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल को अधिकृत किया गया है। जिला रायपुर दिनांक 23 जून 2023 के शासन के समस्त विभाग के अध्यक्ष, राजस्व मंडल, बिलासपुर, समस्त विभाग अध्यक्ष,समस्त प्रभारी पदाधिकारी, सभी अधिकारी, छगप्रदेश के अभिलेखीय सेवक एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के उपचार हेतु राज्यान्तर्गत 99 एवं राज्य के बाहर स्थित 41 निजी चिकित्यालयों को प्रदेश के शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के उपचार हेतु मान्यता प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत साटंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के श्री राधा कृष्ण हास्पिटल में शासकीय सेवक अपना उपचाट करा सकते हैं जो कि इस क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

यह घोषणा दिनांक 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 24 तक जिसमें निम्न बीमारी का ईलाज करा सकते हैं। जिसमें प्रसूति एवं स्त्री टोग सामान्य चिकित्सा, सामान्य सर्जरी, टेडियोडायग्नोसिस, ईएनटी सामान्य चिकित्सा के लिए श्रीराधा कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल रानीसागर सारंगढ़, जिला हा बिलाईगढ़ को शासन द्वारा अधिकृत किया गया है।

Recent Posts