दहेज़ की आग मे फिर एक बेटी जली : चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर ससुरालियों ने नवविवाहिता को उतारा मौत के घाट….

एक बार फिर से दहेज की बलि वेदी पर एक नवविवाहिता चढ़ी है. एक चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर ससुरालियों ने नवविवाहिता को पहले तो मौत के घाट उतार दिया गया फिर बिना उसके मायकेवालों को सूचना दिए आनन-फानन में शव को जलाने का काम शुरू कर दिया गया.
मामले की भनक लगते ही लड़की मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता में से मृतिका का अधजला शव निकाला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दूसरी तरफ ससुराल के लोग घर से फरार हो गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के बबूरवन गाँव मे दहेज़ के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को जलाने का प्रयास किया. बरुराज थाने को किसी ने इसकी सुचना दी. पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची अधजले शव को कब्जे में ले लिया आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ आरोपी पति समेत सभी ससुरालीजन फरार चल रहे हैं.
डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी
बता दे की महज डेढ़ महीने पहले उस्मा कुमारी उर्फ़ रीमा की शादी बबूरवन गाँव के ही उमेश महतो से हुई थी. लड़की के परिजनों का कहना हैं की जब से शादी हुई हैं, तभी से लगातार गाड़ी की मांग की जा रही थी. दहेज में गाड़ी ना देने को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था, जिसके बाद ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया.
ससुरालीजन घर से हो गए हैं फरार
मामले की जानकारी मिलने पर लड़की के मायकेवाले भी मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक आरोपी पति समेत सभी ससुरालीजन घर तोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों, रिश्तेदारों, जाना-पहचानवालों के यहां छापेमारी कर रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

