छत्तीसगढ़: पतंजलि योग ट्रस्ट में प्राकृतिक चिकित्सा के नाम पर ऑनलाइन ठगी… साइबर ठग ने ट्रस्ट का कर्मचारी बनकर बुजुर्ग से एडवांस राशि करा लिया जमा…..

छ्त्तीसगढ़, पतंजलि योग ट्रस्ट में प्राकृतिक चिकित्सा के लिए ऑनलाइन बुकिंग के चक्कर में एक बुजुर्ग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए. साइबर ठग ने ट्रस्ट का कर्मचारी बनकर बुजुर्ग से एडवांस राशि जमा करा लिया.
इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.
पुलिस के मुताबिक रोहिणीपुरम निवासी 64 वर्षीय शिरीषचंद्र अग्रवाल ने पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट में प्राकृतिक चिकित्सा कार्यक्रम के लिए गूगल में सर्च किया. उसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर उन्होंने कॉल किया, तो दूसरी ओर से डॉक्टर सुनील गुप्ता ने बात की. उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एडवांस राशि के तौर पर 50 हजार रुपए की मांग की. बुजुर्ग ने उनके बताए बैंक खाते में एनईएफटी कर दिया. इसके बाद सुनील ने अपना नंबर बंद कर दिया. इस पर शक होने पर बुजुर्ग ने पतंजलि के कार्यालय में फोन किया. वहां से पता चला कि ट्रस्ट की ओर से सुनील गुप्ता नाम से किसी को नियुक्त नहीं किया गया है. बुजुर्ग ने मामले की शिकायत सरस्वती नगर थाने में की. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

