रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया रोजगार सहायक, इस काम के एवज में सरपंच से की थी पैसों की मांग…..

RISHWAT-1024x666.png

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में रिश्वतखोर रोजगार सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि रोजगार सहायक ने सरपंच से 6 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी सूचना मिलने सिंगरौली जिले के सरई रेलवे मोड़ के पास आज रीवा लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे रोजगार सहायक को रंगे हाथ पकड़ा है।

दरअसल यह पूरा मामला सरई के ग्राम पंचायत बेलगांव का है रोजगार सहायक द्वारा मूल्यांकन पुस्तिका देने की एवज में गांव के सरपंच से 6 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। इसकी सूचना मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

Recent Posts