जांजगीर चांपा

शरद संगीत समारोह हुवा सम्पन्न —-

शरद पूर्णिमा की अमृत मय निशा में गुरु घासिदास संगीत महाविद्यालय हसौद का25वां वार्शिकोत्सव (रजत जयंती ) संगीत मय वातावरण में दिनाक 20/10/2021दिन बुध वार को धूम धाम से मनाया गया । संगीत की देवी माँ सरस्वती ,सन्त सिरोमणी गुरु घासी दास बाबा ,गुरुदेव एम बी रोकडे जी के पूजन अर्चन पश्चात संगीत विद्यालय के विद्यार्थियो व्दारा सरस्वती वन्दना ,गुरु वन्दना राग यमन रूपक एवं तीन ताल पर प्रस्तुत किया गया । प्रवीण तिवारी बिर्रा राग यमन में बडा ख्याल ,छोटा ख्याल ,तराना तथा मुकेश कश्यप एवं पवन कश्यप व्दार राग शुध्द सारंग में मनमोहक गायन प्रस्तुत किया गया ।बाल कलाकार दिब्यांश कश्यप (6वर्ष) खैरागढ राग बागेश्री में बडा ख्याल ,छोटा ख्याल ,तराना की प्रस्तुति श्रोताओ को अचंभित एवं आनंदित कर दिया ।सोमा बरेठ खैरागढ का कथक नृत्य मन मोहक रहा ।अन्तर्राष्तीय ख्याति प्राप्त तबला नवाज मास्टर यशवंत वैष्णव मुंबई ने तीन ताल में सोलो वादन प्रस्तुत किये जिसमें पेशकार ,विभिन्न घरानो के उस्तादी कायदे ,रेला ,परन,टुकडे ,चक्कर दार बजा कर सब को चमत्कृत कर दिया ।इसके साथ युगल तबला वादक के रूप में कौस्तुभभाग्यवान्त मुंबई ने साथ दिया ।हारमोनियम में लहरा ईश्वर दास महंत खैरागढ ने दिया ।इन्दिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर दिवाकर कश्यप ,डॉक्टर प्रभाकर कश्यप जो बनारस घराने की गायक पं राजन साजन मिश्र के शिष्य है ।कश्यप बन्धु व्दारा राग बैरागी में मन सुमिरत निस दिन तुम्हरो नाम तीन ताल में तथा दुसरी बन्दिश तुम दाता द्रुत एक ताल में अपनी बनारसी गायकी प्रस्तुत किये ।जो श्रोताओ को आध्यात्मिक संगीत रस की अनुभूति कराया ।तबला संगत यशवंत वैष्णव तथा हारमोनियम संगत किशन प्रकाशने किया ।इस कार्यक्रम के अतिथि गण श्रीमती अम्बिका रोकडे ,मनबोध साहू ,सुरेन्द्र भार्गव ,कमल भार्गव ,हेम चरण साहू ,वीरेंद्र तिवारी ,गिताराम तिवारी ,हरि राम जायसवाल ,मनोज तिवारी ,एच एल भारती ,एस पी व्दिवेदी ,डी आर मनहर ,डॉक्टर जगदेव ,डॉक्टरआर के दिवाकर ,परमानंद जान्गदे ,असीम बिहारी सक्सेनाआदि उपस्थित रहे ।सरगम संगीत शिक्षण समिति के अध्यक्ष आर के सोन वानी एवं के आर कश्यप प्राचार्य गुरु घासिदास संगीत महाविद्यालय व्दारा समस्त कलाकारो तथा अथितियो के प्रति आभार ब्यक्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *